Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक का नाम नहीं होने पर बवाल, संकट में गुरुजी और शिक्षाधिकारी

Guruji and education officer in crisis
  • महफूज आलम

बलरामपुर। पूरी दुनिया भर में शिक्षकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी पुरे हर्षों उल्लास के साथ सुबह से ही कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, लेकिन प्रदेश के बलरामपुर से शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक का नाम नहीं होने पर बवाल हो गया है।

Guruji and education officer in crisis

दरअसल बलरामपुर जिले के पुराना जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार समारोह का आयोजन किया गया, जिसके लिए छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में मुख्य अतिथि के टूर पर सामरी विधायक चिंतामणी महाराज का नाम छपवाया गया है, लेकिन वहां के क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह का नाम नहीं होने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि फिलहाल तो मैं दिल्ली में हूं, लेकिन कार्यक्रम के लिए छपवाए गए कार्ड में नाम तो छपवाया जाना चाहिए था। वहीं इस पुरे मामले पर बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का का कहना है कि विधायक बृहस्पति सिंह से बात हुई थी, लेकिन दिल्ली में होने की वजह से उन्हे पहुंच पाना संभव नहीं हो पायेगा बताया। इसी कारण से आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं छपा है। वहीं इस मामले पर जब बलरामपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता से पूछा गया तो उनका कहना है की क्षेत्रीय विधायक का आमंत्रण कार्ड में नाम होना चाहिए था नहीं छपवाया गया गलत हुआ है। बहरहाल कार्ड में क्षेत्रीय विधायक का नाम नहीं होने से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *