साढे तीन लाख मुआवजा व नौकरी पर सहमति के बाद उठी लाश
1 min readश्रीराम टीएमटी रोलिग मिल के श्रमिक की डंफर से कुचर कर मौत पर बवाल
राजगांगपुर। राजगांगपुर थाना अधीनस्थ कांसबाहाल पुलिस चौकी के अंतर्गत लाइंग में डंपर की टक्कर से श्रीराम टीएमटी रोलिग मिल से बाहर निकल रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने छह लाख रुपये मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर कांसबाहाल पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया।
बाद में कंपनी की ओर से 3।50 लाख रुपये का मुआवजा व नौकरी देने पर सहमति बनी तथा क्रिया-क्रम के लिए 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई, जिसके बाद ही ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लिया।घटना के अनुसार राजगांगपुर अंचल के रामलता गांव का 24 वर्षीय मार्था कुजूर लाइंग के पास स्थित श्रीराम टीएमटी रोलिग मिल में काम करता था,बुधवार की शाम वह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी साइकिल से मिल से बाहर निकल रहा था, बाहर निकलते ही जैसे वह हाइवे पर आया, वहां से गुजर रहे डंपर ने टक्कर मार दी, इस डंपर की टक्कर से एक स्कापिर्यो भी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं डंपर की टक्कर से मार्था कुजूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,इसका पता चलने से गांव के लोगों में आक्रोश देखा गया,जिसमें लाश के साथ कांसबाहाल पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन कर छह लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गयी,मुआवजे पर सहमति के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लिया।उल्लेखनीय है कि मृत मार्था कुजूर की शादी दो महीने पूर्व हुई थी। शादी खत्म होने के बाद हाल ही में उसने ड्यूटी में योगदान दिया था।सड़क दुघटर्ना में उसकी मौत पर उसके परिजनों व गांव में मातम पसरा है।