Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर मुस्लिम समाज के हनीफ मेमन चौथी बार सदर चुने गए

  • मुस्लिम समाज के लोगो ने सर्व सम्मति से हनीफ मेमन को चुना सदर, और दी मुबारकबाद
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर मुस्लिम सामुदायिक भवन में मुस्लिम समाज की एक बैठक रविवार रात 08 बजे आयोजित किया गया जिसमें मुस्लिम समाज के सभी लोग शामिल हुए बैठक में मुस्लिम समाज के सदर का चुनाव किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से हनीफ मेमन को मुस्लिम समाज मैनपुर का सदर चुना गया.

ज्ञात हो कि हनीफ मेमन लगातार चौथी बार मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर चुने गए है. नवनिर्वाचित सदर हनीफ मेमन को इस बार दो वर्षो के लिए सदर चुना गया है. चौथी बार सदर चुने जाने के बाद हनीफ मेमन ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा समाज के लोगों ने उन्हे जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का भरसक प्रयास करेंगे समाज के विकास के लिए हम सब को शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना हम सब की पहली जिम्मेदारी है.

उन्होने सभी के आपसी सहयोग व सामाजस्य के साथ समाज के विकास की बात कही है। हनीफ मेमन को चौथी बार सदर चुने जाने पर हाॅजी रज्जाक भाई, हनीफ भाई हरदीभाठा, आसीफ मेमन मैनपुर, ईकराम खान, अल्ताफ भाई, गुलाम मुस्तफा, गोलू भाई, जाहिद रजा, शेख हसन खान, शेख हुसैन, रशीद खान, मोईद्यदीन, रहमद खान, नजीब बेग, ईम्तियाज मेमन, सरफराज मेमन, सिंकन्दर मेमन, रियाज भाई, अतहर, हैदर, शेख खल्लील खान, शेख ईमामुद्वीन, फिरोज खान, कादीर, नदीम भाई, अहम बेग, गुलाम रसुल बेग, शेख जमाल खान, साजिद बेग, आरीफ खान आलींम अंसारी, अजीज भाई, हबीब मुन्ना भाई, आमीन भाई, शेख फखरूद्वीन, रमजान भाई सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...