Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वणइ के नये उपजिलापाल का हनुमान मंदिर कमेटी ने किया स्वागत

Hanuman Mandir Committee welcomed the new Upazilpal of Vanai

वणइ। वणइ बस स्टेंड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से यहां के नये उपजिलापाल प्रदीप डांग को उनके कार्यालय में बुधवार को  उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रूद्रचरण बारिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल उपजिलापाल  श्री डांग का स्वागत करने के साथ वणइ के कई मौलिक समस्या के बारे चर्चा कि ये।

Hanuman Mandir Committee welcomed the new Upazilpal of Vanai

मुख्यता बीजू पार्क में राष्ट्रीय झंडा लगाना, बस स्टेंड से ललेइ ब्रिज तक स्ट्रीट लाइल लगना, अस्पताल  के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाक्टर की नियुक्ति, वणइ महाविद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति, कु मारी मंदिर परिसर का उन्नतिकरण,रात के समय बस स्टेंड में सुरक्षा प्रदान,सड़क मार्ग, डेÑन आदि समस्यों पर ध्यान आकर्षण कराया। सभी समस्यों का निपटारा के लिए उपजिलापाल  श्री डांग नें आवश्यक कदम उठाने का भारोसा दिया।मिलने वालों में प्रतिनिधि मंडल के गिरेंद्र साहू,हरिशंकर सेनापति,जितेंद्र आचार्या,हेमंत कुमार साहू,बाणेश्वर भूमिज, रीत कुमार सेठी, प्रदीप कुमार साहू,जितेंद्र प्रधान,वकील सुशांत कुमार साहू,तुलसी बल्वभ साहू,सपन कुमार साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *