Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलांगीर सांसद के रेलवे संसदीय समिति सदस्य बनने पर समर्थकों में हर्ष

Happiness among supporters on becoming a member

कांटाबांजी। बलांगीर सांसद श्रीमती संगीता कुमारी सिंहदेव को संसद की रेलवे संसदीय समिति का सदस्य बनाए जाने पर शहर के स्थानीय भाजपा नेताओं और समथर्कों में हर्ष का वातावरण है।

Happiness among supporters on becoming a member

उन्होंने उनके  पटनागढ़ निवास स्थान जाकर श्रीमती सिंह देव को बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है की क्षेत्र में खाली पड़ी 700 एकड़ जमीन के विकास में इससे तेजी आएगी। साथ ही बलांगीर जिले के रेलवे विकास में भी वे अहम भूमिका निभा पाएंगे। ओडिशा  भाजपा  कृषक मोर्चा  के अध्यक्ष सिबाजी महांति, सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल(हाडर्वेयर), कांटाबांजी एनएसी सांसद प्रतिनिधि घासीराम जैन आदि ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *