Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इनरव्हील की महिलाओं ने अनाथ बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां

Happy Diwali shared among orphans

राउरकेला। सेवाभावी संगठन इनरव्हील क्लब मिड टाउन की महिलाओं ने दीपोत्सव के पूर्व सर्व भौतिक अनाथ आ श्रम के बच्चों के बीच जा कर दीवाली की खुशियां बांटी और उन्हें दीपावली की खुशी में मिठाइयां खिलाने के साथ मनोरंजक आतिशबाजी की। एक तरफ जहां दिवाली का त्यौहार मनाने की तैयारी चल रही है वही इनरव्हील के मेंबर ने सोचा क्यों ना इस त्यौहार को अनाथ बच्चों के साथ बनाए और और उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें।

Happy Diwali shared among orphans

यही सोचकर इनरव्हील के मेंबर ने सर्व भौतिक आश्रम जाकर दिवाली का त्यौहार बनाया। वहां जाकर बच्चों लोग के साथ गेम खेल और बच्चों के लिए ड्राइंग कॉपी ,क्रेयॉन्स ,बिस्किट ,चिप्स, मिठाई और फटाके दिए। और वहां के बच्चों ने खूब सुंदर रंगोली बनाई थी और दीए जलाकर दिवाली बनाएं। बच्चे के चेहरे पर हंसी देखकर सभी मेंबर खुश हुए और उनका आने का उद्देश्य सफल हुआ। अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि वे आगे भी आकर बच्चों के साथ समय बिताएंगे और क्लब का उद्देश्य है कि बच्चों के चेहरे पर खुशी आए। इसमें इसमें आश्रम के टीचर जितेंद्र जी ने पूरा सहयोग दिया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अध्यक्ष आशा शर्मा ,सचिव  मंजू  मैहर, सुषमा प्रसाद ,नीतू अग्रवाल ,कनिका अग्रवाल लिप्सा महानती सुप्रिया कौर ने पूरा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *