सभी को लोक पर्व रज की शुभकामना: सुनील गुप्ता
1 min readRajgangpur- उड़ीसा के महान लोक पर्व रज त्यौहार के पावन अवसर पर डालमिया सीमेंट लिमिटेड के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गुप्ता ने शहरवासियों को अपनी शुभकामनाऐ दी ।लोगों का अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा, उड़िसा की संस्कृति और परंपरा महान है यहां बारह महीने में तेरह पर्व की मिसाल प्रचलित है । प्रदेश के तीज त्योहारों में लोक पर्व रज का अपना ही महत्व है ।
प्रकृति सौंदर्य श्रृंगार एवं आनंद”का यह पर्व रज उड़िसा की महान संस्कृति का परिचायक है । सम्भतः यह देश का एक मात्र ऐसा त्यौहार है जो पूर्णतः महिलाओं को समर्पित है l यह त्योहार प्रकृति के नवनिर्माण एवंं नारीत्व का उत्सव है। उल्लास एवं आनंद के इस अवसर पर समस्त महिलाओं एवं युवतियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं l
विश्व व्यापि महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी को सावधानी एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करते हुए त्योहार मनाया चाहिए l श्री गुप्ता ने कहा रज मानते समय हमें बेहद सावधानी बरतनी होगी l बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानो में जाने से बचना चाहिए l कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें बार बार साबुन से हाथ धोना न भूलें l जहाँ तक संभव हो त्यौहार अपने घर में परिवारवालों के साथ ही मनाएं l आने वाले महत्वपूर्ण दिनों को ध्यान में रखते हुए, आप सभी से विनम्र अनुरोध है, कृपया घर पर ही रहें सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें । रज की बहुत बहुत शुभकामना ।