रत्नांचल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान में हरिभूमि निभा रही है महती भूमिका – विधायक जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हरिभूमि 2024 कैलेंडर का मैनपुर में विमोचन पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने किया
गरियाबंद। हरिभूमि अखबार 2024 के कैलेंडर का गरियाबंद जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विमोचन हुआ इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि रत्नांचल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए हरिभूमि महती भूमिका निभा रही है। क्षेत्र के हर प्रमुख समस्याओं को हरिभूमि अखबार प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहा है, जिसका जितना भी तारिफ किया जाए कम है। हरिभूमि अखबार जिस सजगता के साथ प्रदेश व देश के समस्याओं को उठाकर सामने लाता है। वह अपने आप में एक मिशाल है हरिभूमि ने अपनी स्थापनाकाल से लेकर अब तक जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नहीं छोड़ा, हर खबर को जनता तक पहुंचाई है, और सच के साथ हमेशा खड़ा रहा है।
महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने कहा हरिभूमि अखबार गांव से लेकर शहरों तक प्रत्येक घटना क्रम की कवरेज़ प्रमुखता के साथ करती है, यह हरिभूमि के लिए बड़ी उपलब्धी है,उन्होने कहा कि हरिभूमि मिडिया ग्रुप दैनिक समाचार पत्र के अलावा विभिन्न प्रकार के सप्ताहिक सप्लीमेंट उपलब्ध करता है इसमें महिलाओें के सहेली, बच्चों के लिए बालभूमि, युवाओं के लिए मंजिल, रविवार स्पेशल, रविवार भारतीय, मनोरंजन के लिए रंगारंग तथा सांस्कृतिक मैग्जीन चौपाल प्रकाशित करता है, उन्होने कैलेंडर प्रकाशन पर हर्ष व्यक्त करते हुए हरिभूमि परिवार को शुभकामनाए प्रेषित की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, रामदास वैष्णव, पत्रकार रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा, मोहन कुशवाहा, महेश कश्यप, मनोज निर्मलकर, महेन्द्र सोनी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, नेयाल नेताम, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, सरपंच देहारगुडा, डिगेश्वरी साण्डे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हबीब मेमन, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, खेलन दीवान, हरिश्वर पटेल, उत्तम पटेल, शेख फैजान, डोमार साहू, विरेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, सरफराज मेमन, तुलसी राठौर, कृष्णा नेताम, प्रकाश पटेल, शेखर पटेल, सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे अंत में मैनपुर संवाददाता शेख हसन खान सभी का आभार प्रदर्शन किया ।