Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया बलांगीर जिला का दौरा, दिए दिशा-निर्देश

Health minister

भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समस्या का शीघ्र समाधान होगा
बलांगीर। प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंंत्री नब किशोर दास बलांगीर जिला का दौरा पर आकर जिला के स्वास्थ्य सेवा के विषय में समीक्षा की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि दो दिनों में अव्यवस्था को सही किया जाए नहीं तो कार्रवाई हो सकती है।  इस अवसर पर उन्होंने भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समस्या का शीघ्र समाधान करने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया। स्थानीय एनएचएम सभा गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में टिटिलागढ़ विधायक तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्री टुकनी साहू, बलांगीर विधायक नरसिंह मिश्र, कांटाबांजी विधायक संंतोष सिंह सलुजा एवं लोईसिंंहा विधायक डॉ. मुकेश महालिंग शामिल होकर जिला के विभिन्न अंचल के स्वास्थ्य समस्या पर चर्चा की। मुख्यवक्ता बलांगीर भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद अव्यवस्था पर सभी ने असंतोष जताया।

Health minister

टिटिलागढ़ अस्पताल की समस्या के बारे में मंत्री टुकनी साहू, कांटाबांजी की समस्या विधायक संतोष सिंह सलुजा एवं लोईसिंहा अंचल की समस्या के बारे में विधायक मुकेश महालिंग ने बैठक में बताया। बलांगीर जिला में स्थित विषेशज्ञ डॉक्टर सहित पीएचसी में डॉक्टर की समस्या को लेकर विधायकों ने नाराजगी जाहिर किया। भीमभोई मेडिकल कॉलेज के नाम में संत जोड़ने के लिए की गई मांग को स्वास्थ्य मंंत्री सहमत थे। इस समीक्षा बैठक में मेडिकल कॉलेज अस्पता में उक्त परीक्षा, आउटडोर में पानी जमा होने, एंबुलेंस सेवा नें अव्यवस्का होने, बिल्डिंग का निर्माण कार्य निम्मन मान का होने, आईसीयू में एवं डाईलेसीस वार्ड में एसी खराब पड़े होने आदि को लेकर बैठक में सभी ने नाराजगी देखा गया। बलांगीर विधायक ने भीमभोई मेडिकल कॉलेज की समस्या शीघ्र समाधान करने के बारे में बताया।

  • डॉक्टरों की कमी पर भी फोकस किया

मंत्री श्री दास ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसी प्रकार प्रदेश में चिकित्सकों को समस्या है। उन्होंने डाक्टरों की कमी पर भी फोकस किया। मेडिकल कॉलेजों में से चिकित्सकों के निकलने के बाद आगामी 2 वर्ष के भीतर प्रदेश में चिकित्सकों का समाधान करने के बारे में मंत्री श्री दास ने बताया। समीक्षा बैठक में भीमभोई मेडिकल कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉ. ललितकुमार मेहेर, सुपरिटेंडेंट डॉ. नारायण आचार्य, सीडीएमओ डॉ. संयुक्ता साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा मंत्री भीमभोई मेडिकल कॉलेज में नया टिचिंग अस्पताल बिल्डिंग का शिलान्यास किया। शाम को मारवाड़ी सेवासदन में रोटरी क्लब के अधिष्ठान समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *