वर्षों से खाली पड़े स्त्री-रोग विशेषज्ञ पद को भरने स्वास्थ्य मंत्री से पुन: गुहार
1 min readकेसिंगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केसिंगा में वर्षों से रिक्त पड़े प्रसूति एवं स्त्री-रोग विशेषज्ञ पद पर एक स्थायी नियुक्ति के लिए अब तक असफल रहे तमाम प्रयासों के बावजूद संग्राम देव एवं प्रणब भोक्ता सहित स्थानीय होनहार युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बार पुन: कालाहाण्डी के दौरे पर आये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास से मिलकर उन्हें इस आशय का स्मारक-पत्र सौंपा गया है।
जिस पर मंत्री महोदय द्वारा भी एकबार फिर उसी चिर-परिचित अन्दाज वही आश्वासन दोहराया गया है कि खाली पड़े पद पर जल्द ही नियुक्ति कर दी जायेगी। शायद इस बार अमल हो जाये, वैसे लोग तो मंत्रियों के आश्वासनों से पूरी तरह नाउम्मीद हो चुके हैं।