जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताहीन गौठान निर्माण के टैंक हल्की बारिश के साथ धराशाही
1 min read- मामला ग्राम पंचायत तुहामेटा का, शिकायत के बावजूद जांच व जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं होने पर हौसले बुलंद
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर -गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में लगातार गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो के परत दर परत पोल खुलने के बावजूद मामले की निष्पक्ष जाॅंच नहीं होने और मामला को दबाने की कोशिश करने के साथ जिम्मेदारो पर कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और शासन के लाखों करोड़ों रूपए पानी की तरह बगैर मापदण्ड के निर्माण कार्यो में खर्च करते हुए दुरूपयोग किया जा रहा है और इन निर्माण कार्यो का जो लाभ जनता को मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ राज्य के भुपेश बघेल सरकार ग्रामो के विकास के लिए लाखो करोड़ो रूपए की राशि जारी कर रही है लेकिन इन निर्माण कार्यो के लिए जारी किये गये सरकारी राशियो का कितना सही उपयोग हो रहा है। इसको देखने वाला कोई नहीं है जिसके चलते जनपद पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा शासकीय राशियों में खुलेआम कमिशन खोरी की शिकायत बढ़ती जा रही है और शासकीय राशियों का जमकर बंदर बाट किया जा रहा है।
मामले की लगातार खबर प्रकाशन के बावजूद मामले में निष्पक्ष जाॅच नही हो पाना और जांच में लिपा -पोती कर मामले को निपटाने की कोशिश करना और जिम्मेदारो पर कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 किमी दूर विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम पंचायत तुहामेटा मे छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा व बाड़ी के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लाखो रूपए के लागत से गौठान निर्माण कार्य किया गया है जहां अभी भी कई कार्य अधुरे है और यह गौठान मे गोबर रखने के लिए अभी 15 दिनो पहले तीन नया टैंक का निर्माण किया गया है लेकिन हल्की बारिश मेें ही गुणवत्ताहीन घटिया निर्माण की पोल खुलकर रह गई और बारिश के साथ ही टैंक टूटकर धराशाही हो गया।
साथ ही अन्य टैंकों मे भी जगह -जगह बड़े -बड़े दरारे आ गई है जबकि हर निर्माण कार्य से पहले स्थल चयन के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी व सब इंजीनियर के द्वारा बकायदा लेआउट देने के बाद ही निर्माण कार्य किया जाता है। इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर पता चलता है कि निर्माण कार्य मे जहां घटिया सामाग्री का उपयोग किया गया है वहीं मापदण्डो पर भी ध्यान नहीं दिया गया है। पर्याप्त सीमेंट व अन्य सामाग्री नही लगने के कारण महज 15 दिनों के भीतर ही यह निर्माण कार्य धराशाही हो गया।
इस संबंध मे ग्राम पंचायत तुहामेटा के सरपंच अंजुलता नागेश, उपसरपंच धरमिन सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी ने बताया गौठान निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है लेकिन इस गोबर रखने का टैंक का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया है और तो और कौन सा एजेंसी के द्वारा इसका निर्माण कार्य करवाया गया है इसकी जानकारी ग्राम पंचायत और स्थानीय ग्रामीणों को भी नहीं दिया गया है।
क्या कहते है अधिकारी –
इस संबंध में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के जनपद पंचायत मैनपुर परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने चर्चा में बताया गौठान निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा रहा है लेकिन इस टैंक का निर्माण दूसरे एजेंसी के द्वारा किया गया है।