गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाॅक में पहला चरण का मतदान में भारी पुलिस बल तैनात
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के भारी जवान तैनात, पुलिस के अफसर लगातार कर रहे है दौरा
मैनपुर – त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण आज 28 जनवरी को गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रो में भारी पुलिस बल तैनात किए गए है एडिशनल एसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर व पुलिस के अफसर लगातार मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर रहे है सुबह 11ः30 बजे तक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 20 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत कुल 74 ग्राम पंचायतों में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा है और मतदाताओं मंे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, मतदान केन्द्रो में भारी भींड लगी हुई है खासकर युवा मतदाताओ में मतदान को लेकर खासे उत्साह देखा जा रहा है।
एसडीएम व आला अफसर लगातार कर रहे है मतदान केन्द्रो का निरीक्षण
आज क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान व चुनाव समपन्न कराने जिला प्रशासन व पुलिस बल द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम व विकासखण्ड क्षेत्र के अफसर लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा ले रहे है ।