नवागढ़ और धवलपुर के बीच भारी आंधी तुफान के साथ झमाझम बारिश, मैनपुर नगर रहा सूखा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नेशनल हाईवे में पेड गिरने से सड़क जाम, दोनों तरफ वाहनों की काफिला लगी
गरियाबंद । आज गुरूवार को क्षेत्र में मौसम का मिजाज शाम 04 बजे के बाद बदला बदला नजर आया और देखते ही देखते नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद मार्ग में नवागढ़ और धवलपुर के बीच लगभग 01 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। साथ ही बारिश से पहले तेज आंधी तुफान के चलते नेशनल हाईवे के उपर दो स्थानों पर बडे बडे विशाल वृक्ष गिर जाने से नेशनल हाईवे 03 घंटे तक जाम रहा। दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की काफिला लग गई।
इस मार्ग में आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा हांलाकि ग्रामीणों और पुलिस द्वारा सडक से पेड़ हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौसम में अजीब से परितर्वन देखने को मिल रहा है 10 किलोमीटर तक झमाझम बारिश और उसके बाद तेज धुप मैनपुर नगर में बदली छाई रही। हल्का आंधी तुफान चला लेकिन बगैर बरसे ही बादल वापस हो गया मैनपुर में पानी नही गिरने से सुखा रहा जबकि मैनपुर वनांचल क्षेत्र के कई ग्रामों में आज शाम को झमाझम बारिश होने की जानकारी मिल रही है।