Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर एक दुसरे की मदद करे – बनसिंह सोरी

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण धुरव
  • कमार समाज सम्मेलन में ईश्वर सिंह नेताम को महासचिव चुना गया

मैनपुर- तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 08 किमी दूर ग्राम बेहराडीह मे आज रविवार को विशेष जनजाति कमार समाज का सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन मे शामिल होने के लिए गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद और ओडिसा से बडी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव की पुजा अर्चना कर किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कमार समाज अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार अभिकरण गरियाबंद के अध्यक्ष सुखचन्द्र नेताम, कमार समाज जिला अध्यक्ष नवतुराम नेताम, महासचिव ईश्वर सिंह नेताम, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी व कमार समाज के वरिष्ठ जन बडी संख्या में उपस्थित थे। सम्मेलन के शुभारंभ में कमार समाज द्वारा महासचिव पद का चुनाव किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से ईश्वर सिंह नेताम को महासचिव चुना गया। सम्मेलन में कमार समाज के विकास और उत्थान के संबध मे चर्चा किया गया।

साथ ही विशेष पिछडी जनजाति कमार समाज के युवक युवतियों को शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती का लाभ देने जंगल में कब्जाधारियों कमार कृषकों को वन भूमि का वन अधिकार पट्टा दिये जाने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियाें को नियमित करने, कमार समाज के कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज देने, कमार विकास अभिकरण से ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट में टेंट हाउस दिये जाने, कमार समाज के युवक वासुदेव सोरी को अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल दिये जाने व शासन के नियम के बावजूद भी कमार समाज के लोगो को शराब के नाम पर जो परेशान किया जा रहा है। उसे तत्काल बंद करने सहित समाज के विकास कल्याण और उत्थान के लिए चर्चा किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है समाज के लोग अपने बच्चों को हर हाल में बेहतर शिक्षा दिलाये, संगठन को मजबूत करने के लिए सामाजिक समरस्ता होनी चाहिए। समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर एक दुसरे की मदद करने की जरूरत है।

कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र नेताम ने कहा कि शासन द्वारा कमार समाज के विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है, लेकिन इन येाजनाओं का लाभ समाज के लोगो को नही मिल पा रहा है इसलिए समाज के लेागो को अधिक संगठित होने की जरूरत है, गरियाबंद जिला अध्यक्ष नवतुराम कमार ने कहा कि आज भी कमार जनजाति के लोग शासन के उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। आज हमें सीधी भर्ती का लाभ नहीं मिल रहा है। हमारे कमार समाज के विकास के लिए सरकार व शासन अनेक योजना संचालित कर रही है लेकिन इन योजनाआें का लाभ हम तक नही पहुच पा रहा है।

नव नियुक्त कमार समाज के महासचिव ईश्वर सिंह नेताम ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज के अधिकार की लडाई लडी जा सकती है। आज हमें सामाजिक कुरीती, उन्मूलन, नशापान त्याग, शिक्षा, स्वास्थ्य के स्तर को सामाजिक रूप से उंचा उठाने की जरूरत है। इस बैठक मे प्रमुख रूप से कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र नेताम, जिला अध्यक्ष नवतुराम नेताम, महासचिव ईश्वर सिंह नेताम, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, शिवचरण नेताम, बुधराम,मयाराम नेताम, लखन सिंह सोरी, सुरेश नेताम, जगदेव सोरी, राजाराम नेताम, बिरसिंह, कलाराम, राजकुमार सोरी, रामेश्वर नेताम, वासुदेव सोरी, श्रीराम जगतुराम, दशरथ राम, तिजउ राम, बजारू राम, बृजलाल सोरी, तुलसीराम, सुखलाल, फिरतुराम, बलिराम, एम आर नेताम, पानबती, चन्द्रिका, देवकी, बेलमती, रतनी बाई, राजमोतिन, जयबती सहित सैकड़ों की संख्या में कमार समाज के लेाग सम्मेलन में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...