Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा विभाग निजी स्कूलों का मार्ग दर्शन कर उनकी बेहतरी में करें सहयोग:नायक

1 min read
Help private schools by guiding them: Nayak

सिटी इंगलिश स्कूल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रथम महक शिशु महोत्सव सोल्लास मना
उत्सव में जिले के विभिन्न 42 प्राइवेट विद्यालयो के 419 विद्यार्थी एवं 86 शिक्षक एवं शिक्षिका सामिल
राउरकेला। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा महक  शिशु उत्सव का आयोजन – आल उडीसा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,  सुन्दरगढ़ जिला द्वारा प्रथम महक शिशु उत्सव-2019 का आयोजन राउरकेला स्थित सिटी इंगलिश स्कूल के परिसर में किया गया। इस उत्सव में राउरकेला विधायक श्री सारदा प्रसाद नायक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए। वही सम्मानित अतिथि के रूप में सुन्दरगढ़ जिला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री रंजन कुमार गिरी सर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पटनायक, वही विशेष अतिथि के तौर पर राउरकेला चैम्बर आॅफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग , सामाजिक कार्यकर्ता पद्मिनी पानीग्रही मंचासिन थे। सभी अतिथियों को एसोसिएशन द्वारा पुष्पगुच्छ, मानक फलक एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विभूती कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों के परिचय कराने के साथ ही एसोसिएशन के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आल उडीसा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन प्राइवेट स्कूलो के हित में रख कर किया गया है।

Help private schools by guiding them: Nayak

बहुत सारे छोटे -छोटे स्कूल दूर दराज देहाती क्षेत्रों में रहने के कारण शिक्षा कार्यालय से सम्पर्क नहीं हो पाता और बहुत सारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मुख्य अतिथि सारदा प्रसाद नायक ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वतर्मान समय में एक विद्यालय खोलना और उसका सभी संचालन करना बहुत कठिन हो चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा इनको उचित मार्गदर्शन कर सहयोग करना चाहिए। साथ ही विधायक महोदय ने एसोसिएशन को अपना उचित सहयोग देने का भरोसा दिय। सम्मानित अतिथि श्रीयुक्त गिरी ने एसोसिएशन के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगठन के माध्यम से हमें प्राइवेट विद्यालयो के साथ सामन्जस्य बनाने में आसानी होगी और एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय महक शिशु उत्सव” के आयोजन के लिए आयोजक समिति की सराहना की और बच्चों की प्रतिभा को एक सही मंच देने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही संगठन को अपना उचित सहयोग देने एवं सहयोग  लेने के लिए तैयार रहेंगे। अन्य अतिथियों ने भी अपना विचार रखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।महक शिशु उत्सव में जिले के विभिन्न 42 प्राइवेट विद्यालयो के 419 विद्यार्थी एवं 86 शिक्षक एवं शिक्षिका सामिल हुए। सुबह 8 से लेकर अपराह्न 3 बजे तक कुल चार वर्गो में विभिन्न 37  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुल 118 प्रथम,  द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को अतिथियों के हाथो पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में कुल 22 निर्णायको की  मंडली ने अपना उचित निर्णय देकर  सहयोग दिया।आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों, निर्णायकों के साथ ही कार्यक्रम में आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग करने वाले सभी को महक का स्मृति फलक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन जिला संरक्षक एस के राय सर, सचिव गिरिजा प्रसाद सामल, सह सचिव मो रफिक, मंच संचालन श्रीमती ज्योत्स्ना मिश्र, रजिस्ट्रेशन अजय सिंह, एन कर, सिराज अहमद , मो समीम , कीनू सिंह, ओंकार पाण्डेय, अमृत गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसोसिएशन के सुन्दरगढ़ जिला अध्यक्ष विभूती कुमार गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि जिलास्तरीय महक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रखने वाले प्रतिभावान बच्चों को आगामी 1 दिसम्बर को भुवनेश्वर में राज्यस्तरीय महक शिशु उत्सव में शामिल होंने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *