कुछ दिन दूर रहना हैं हमेशा पास रहने के लिये लिखने वाले पत्रकार हेमन्त हमेशा के लिए दूर चले गये
1 min readShikha Das- Mahasamund
शोक मे भावविह्वल महासमुँद जिला भर का मीडिया जगत
महासमुँद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हेमँत राठौड़ का निधन, मीडिया जगत शोकमय
आज शनिवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया महासमुँद जिला के MEDIAजगत के लिये वह खबर स्तब्ध कर शोकाकुल कर गयी, वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुँद के पूर्व अध्यक्ष हेमँत राठौड़ं(55वषॆ) का आज सुबह अचानक निधन हो गया । हेमंत ने 90के दशक से मीडिया में कदम रखे थे । स्वदेश अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत किये ।
वे तोषण राठौड़, पूर्व DISTजज महेंद्र राठौड़ , नोटरी भूपेन्द्र राठौड़, FOOD INSPECTOR कुशाल राठौड़ के अनुज थे । 5भाइयों में सबसे छोटे हेमंत के भरेपूरे परिवार में उनकी पत्नी व 2 बेटियाँ हैं । FACEBOOK में अन्तिम POST 17/1/20को किया था योग शिविर को लेकर महासमुँद में योगशिविर लाने में उनकी विशेष सराहनीय भूमिका रही हैं ।
1 जनवरी 1965को उनका जन्म हुआ था ।
वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । TATA MEMORIAL CANCER HOSPITAL MUMBAI में इलाज चल रहा था ।2जुलाई शाम को MUMBAIसे महासमुँद लौटे थे । वे पूरी तरह स्वस्थ थे । आज सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा ।
उपचार हेतु DR को निवास बुलाया गया ।
DR VIMAL CHOPRAभी OXYGEN लेकर पहुंचने पर तब तक उनका निधन हो चुका था सुबह करीब 7:30को उन्होंने अँतिम श्वास लिया ।
विधि के विधान के आगे सब नतमस्तक हैं ।
अति सहज सरल शाँत व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पत्रकार के अचानक निधन से पूरा मीडिया जगत शोकाकुल व स्तब्ध हैं । उनकी MOB DPमें इस बीच पुरानी तस्वीर लगायी व ये पँक्तियाँ है आज भी कि कुछ दिन दुर रहना हैं हमेशा पास रहने के लिए शायद उन्हे पूरी उम्मीद थी कि MUMBAIमें घर से दुर रहकर इलाज करवाकर हमेशा के लिए ठीक हो जायेँगे
हो भी गये पूर्ण स्वस्थ पर ।!
अचानक क्रूर काल ने हम सबको शोकाकुल कर हेमन्तजी को छीन लिया । कुछ दिन दुर रहकर हमेशा पास रहने का वादा झूठ साबित हुआ सबको शोकाकुल कर चले गये। विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं । हमारी WEBPORTAL के सभी की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ।