Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

41.100 रूपये का गांजा जब्त, थाना छुरा में आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर भेजा जेल

  • मुड़ागांव (कोरासी)

थाना छुरा पुलिस को मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम खैरझिटी का परमानंद अजगले नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु रखा है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर सूचना तस्दीकी कार्यवाही हेतु ग्राम खैरझिटी पहुंचकर आरोपी के मकान की तलाशी ली गई । जहां आरोपी परमानंद अजगल्ले द्वारा अपने मकान में एक लाल हरा रंग के प्लास्टिक बोरी में 03 पैकेट गांजा खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ रखा मिला जिसे विधिवत् बरामद कर तौल कराने पर कुल वजन 4 किलो 110 ग्राम का होना पाया गया जिसका वर्तमान कीमत 41.110 रूपये है.

  • जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को उक्त गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी के कब्जे से 4.110 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 41,110 / – रूपये को बरामद कर आरोपी परमानंद पिता रामलाल अजगले उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय एनडीपीएस रायपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को केन्द्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत की नेतृत्व वाली स्पेशल टीम मे सहायक उप निरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर , धनेश्वर ध्रुव , खिलेश्वर कश्यप,आरक्षक हरिहर साहू , राजेन्द्र गायकवाड़ , सूर्यकांत राय , शिवदयाल नागेश , महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव नगर सैनिक अशोक कश्यप का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *