Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का झुंड जुनवानी गांव में नुकसान पहुँचाया

1 min read

मुड़ागांव (कोरासी

हाथियों का झुंड बुधवार को जिला के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमाई धाम पहुंचा था और जटमाई दिवना तौरेगा बांंध से हो होते हुए केड़ेआमा रात्रि में पहुंचा केड़ीआमा से रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास ग्राम जुनवानी गांव में पहुंचा जहां रतन कमार पिता दलसिंह कमार के घर की बाड़ी में घुस गया.

बाड़ी में लगे केले के पेड़ फल से लदालगा हुआ था उसको तहसनहस कर खा गया केले के पेड़ का पुरापुरा खा गया और वहाँ गाव के हि एक किसान जो जमाही जाने के मुख्य सड़क मार्ग पर बसा हुआ है शिव कुमार पिता दुकाल सिंह ध्रुव के घर के आसपास रात्रि 02:00 बजे पहुंचा और घर में रखें धान को भी लगभग 20- 25 कट्टा धान को खिड़की तरफ से खींच कर निकाल कर खा गया रात्रि में अचानक आवाज आने पर देखा की घर के बाहर हाथियों का झुंड खड़ा है और धान को खिड़की तरफ से खींच कर खा रहे हैं इतने में देखा और डर के मारे अपने पूरे परिवार को उठाया और सभी को घर के लेंटर ऊपर चढ़ा दिया सभी परिवार रात भर छत ऊपर बैठकर हाथियों के झुंड को देखकर आधा डर आधा बाल रात बिताया रात्रि करीब 2:00 बजे के आसपास हाथियों ने उनके घर के पास पहुंचा और धान को सिर की तरफ से कट्टा में भर आए हुए खींच खींच कर खा रहे थे|

और शिवकुमार रात भर छत ऊपर बैठकर इन हाथियों को देखता रहा किसी को बनाने की हिम्मत नहीं हुआ वैसे भी रात्रि लगभग 2:00 बजे सभी लोग गहरी नींद में थे चिल्लाने की हिम्मत नहीं हुआ और साथियों द्वारा धान खाने के बाद बाड़ी में केले का पेड़ को भी तहस-नहस कर खा गाय केले के पेड़ 3-4 पेड़ में हां लगा हुआ था उसको भी पूरा पूरा खा चुके शिवकुमार ने बताया 2:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक उसके घर के पास 20 हाथियों का दल ने रात बिताया और 4:30 बजे हाथियों का झुंड यहां से सीधा खेतो खेत फसल को रौदते हुए आगे जंगल की ओर गया है किसान शिवकुमार ने खाए हो धान जो 20 -25 कट्टा के नुकसान किए हैं उनका शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग की है वही सुबह होते ही यह सभी गांव के लोग वहां देखने के लिए इकट्ठा हुए और गांव में पहली बार इस तरह हाथी पहुंच कर धान को खाए हैं और सुबह 4:30 बजे वहां से रवाना हुए जो बम्हनी जंगल की तरह खेतो खेत फसल को रौदते हुए गया इन 20 हाथियों का झुंड फिंगेश्वर रेंज में पहुच गया है। हाथियों के दल को फिगेंश्वर वन परिक्षेत्र के बम्हनी जंगल के कम्पाट नम्बर 54,49 56 के बीच होने की जानकारी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दी।बुधवार की शाम पर्यटन स्थल जतमई में हाथियों के दल को देखा गया।

बतादें लगातार हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों के आने से रिहायशी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में धान की फसल लगी हुई है, बताया जा रहा है जिस क्षेत्र से हाथी का दल गुजर रहे हैं, उस क्षेत्र में लगे धान के फसल की चिंता किसानों को सताने लगी है कि कही उनकी फसलों को हाथी रौंद न दे।बहरहाल वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए साथ ही आप पास के गांवों में मुनादी कर जंगल नही जाने की चेतवनी भी दे दी गई है! जंगल से लगे खेत होने के चलते लोग अब खेत जाने से भी घबरा रहे हैं!लगातार रहवासी क्षेत्र में हाथियों के घुसने के कारण डर का माहौल बना हुआ है। हाथियों को रहवासी क्षेत्र से खदेड़ने के लिए वन हाथियों की हर मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं साथ ही विभाग के द्वारा ग्रामीणों को भी हाथियों के आसपास नही जाने की बात कही है साथ ही हाथियों की हर मूमेंट पर विभाग नजर बनाए हुए हैं।

क्षेत्र में पहली बार छुरा ब्लाक के ग्राम केड़ीआमा कनेसर जुनवानी पक्तियां बम्हनी द्वारतरा में पहुंचने से गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है गांव के लोगों घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं गांव गांव में मुनिया दी करा दी गई है वहीं वन विभाग के अमला अधिकारी भी इन सभी गांव में जाकर अलाउंस भी कर रहे हैं जंगल में हाथियों का झुंड आया हुआ है घर से बाहर ना निकले इस प्रकार हमला अधिकारी पूरे टीम सहित जंगल के आसपास मोमेंट पता कर हाथियों को भगाने में लगे हुए हैं गांव में दहशत बना हुआ है हाथी आने की खबर क्षेत्र में मिलने से आसपास के गांव के लोग भी देखने के लिए जा रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरह नहीं जाने दिया जा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *