Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यहां गांधी की प्रतिदिन ‘राम धुन’ के साथ होती है पूजा

1 min read
Here Gandhi is worshiped daily with 'Ram Dhun'

 1932 में संबल में गांधी के भाषण ने पूर्व विधायक अभिमन्यु को प्रेरित किया तो उन्होंने 1974 में इस मंदिर की स्थापना की थी
संबलपुर। बुधवार को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इसके अलावा देश के वीर पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की भी 116वीं जयंती मनाई गई। संबलपुर में इस अवसर पर लोगों में उत्साह तथा उमंगों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी तथा वीर पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती मनाया। इस अवसर पर संबलपुर जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 2 अक्टूबर का एक विशेष महत्व संबलपुर अंचल के लोगों के लिए है। ओड़िशा प्रदेश में सिर्फ संबलपुर हर इकलौता जगह है जहाँ पर गाँधीजी का मंदिर स्थापित है। करीब 45 वर्ष से संबलपुर के भतरा अंचल में गाँधीजी को मंदिर में स्थापित किया गया तथा अंचल के लोग गाँधीजी को भगवान की तरह पूजते आ रहे हंै। जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी तथा अन्य संगठनों की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक अभिमन्यु कुमार ने 1974 में इस मंदिर की स्थापना की थी। भटरा निवासी रोज सुबह-शाम यहां आते हैं और पुजारी के साथ गीता का पाठ होता है और ‘राम धुन’ गाया जाता है। कुमार ने कहा कि 1932 में संबल में गांधी के भाषण ने उन्हें प्रेरित किया।

Here Gandhi is worshiped daily with 'Ram Dhun'

उन्होंने कहा, वह महापुरुष थे। उनके भाषण ने मंदिर बनाने के लिए मुझे प्रेरणा दी। मंदिर के पुजारी राधाकांत बैग ने कहा कि इस मंदिर में सभी समुदायों एवं वर्गों के लोग आते हैं।जिला प्रशासन की ओर से आयोजित पदयात्रा में प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यालय के विद्यार्थी, एनजीओ तथा कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। अतिरिक्त जिलाधीश लिंगराज पंडा, डीएफओ डॉ संजीव कुमार, उपजिलाधीश अनिरुद्ध प्रधान, पर्यटन विभाग अधिकारी की अगुवाई में जयंती कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। इस अवसर पर भतरा मंदिर स्थित गाँधीजी की मूर्ति पर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात माल्यार्पण कर पूजार्चना की गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रशासन की ओर से कमिश्नर कोलोनी स्थित गाँधीजी की प्रतिमा, कचहरी चौक स्थित शहीद स्तंभ में भी माल्यार्पण किया गया। जयंती जे अवसर पर संबलपुर नगर निगम की ओर से रिंग रोड का नामकरण गाँधीजी के नाम पर किया गया। एक विधिवत तरीके से अतिरिक्त जिलाधीश तथा नगर निगम के आयुक्त श्री पंडा द्वारा एक विशेष समारोह में किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चियों द्वारा गाँधीजी के भजन गान को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संबलपुर लोकसभा सांसद नितेश गंगदेव, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, जिलापरिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारीक समेत वरिष्ठ नेता गोविंद अग्रवाल, गिरीश पटेल, फणीभूषण मिश्र, सुशांत पुरोहित, अनिल बेहेरा, समीर बाबू, कृष्ण गोपाल महाकुड़, माधव ओराम, लोकनाथ लुहा, महिला नेत्री अर्णपूर्णा बारीक, प्रभाती दास, रुनु प्रधान, सपना दे, रूक्मिणी महाराणा, पुष्पांजलि जेना, सीता मिश्र, युवा नेता अश्विनी माझी, सौमित्र जाती, प्रभुदत्त पंडा, अभिषेक मिश्र, बिकाश पंडा सहित भाजपा के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। बीजू जनता दल की ओर से रेढ़ाखोल विधायक रोहित पुजारी,  संबलपुर जिला बीजद प्रभारी तथा सांसद उम्मीदवार नलिनीकांत प्रधान, पूर्व विधायक रासेश्वरी पाणिग्रही तथा कई वरिष्ठ सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *