राष्ट्रवादी समाज, हिंदू महासभा और ब्राह्मण समाज की ओर से नंद कुमार बघेल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
1 min read- प्रकाश झा की रिपोर्ट
हिंदू धर्म , हिंदू देवी देवताओं और ब्राह्मणों पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नंद कुमार बघेल के ऊपर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन किसी भी शिकायत पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से निराश होकर भारतीय राष्ट्रवादी समाज की ओर से समीर शुक्ला हिंदू, महासभा से प्रकाश नारायण शुक्ला और ब्राह्मण समाज से अजय ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
इस याचिका के माध्यम से नंद कुमार बघेल पर अपराध पंजीकृत कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। साथ ही यह मांग भी की गई है कि नंद कुमार बघेल को दशहरा पर हाउस अरेस्ट किया जाए। पिछले काफी समय से अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे नंद कुमार बघेल ने हाल ही में दशहरे पर भगवान श्री राम का पुतला जलाने की बात कही थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता होने के नाते बार बार मुख्यमंत्री और कांग्रेस को भी उनके बयानों पर शर्मिंदा होना पड़ता है। हालांकि कांग्रेस के एक धड़े का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उनके पिता के बयानों से कोई सरोकार नहीं है लेकिन लोग यह सवाल भी करते हैं कि आखिर नंद कुमार बघेल जैसे एक सामान्य व्यक्ति को विशेष सुरक्षा से लेकर तमाम वीआईपी ट्रीटमेंट सिर्फ मुख्यमंत्री के पिता होने के नाते ही हासिल है तो ऐसे में मुख्यमंत्री उनके बयानों की जवाबदेही से कैसे बच सकते हैं।
उनके खिलाफ शिकायत करने वालों का आरोप है कि मुख्यमंत्री का पिता होने का ही लाभ नंद कुमार बघेल को मिल रहा है तभी तो उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जाती। यही कारण है कि मजबूर होकर उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।