Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का बलौदाबाजार प्रथम आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश पटेल जी प्रभारी मंत्री जिला बलौदाबाजार भाटापारा के बलौदाबाजार प्रथम आगमन पर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू की अगुवाई में एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, पलारी, लवन, तथा कसडोल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री जी का गर्मजोशी और हर्षोल्लास के साथ खरतोरा नाका एवं पलारी में भव्य स्वागत किया ।

सभी कांग्रेसजनों तथा स्थानीय लोगों ने माननीय मंत्री महोदय को प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर शुभकामनाएं दिए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी से युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी,डॉ बिशेषर वर्मा अध्यक्ष महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,प्रवीण धुरंधर , चरणदास घृतलहरे, नरोत्तम बंजारे,सुनील कुर्रे,सुनील साहू ,रघुनंदन वर्मा,वामन टिकरिहा, ईश्वर चंद्रवंशी ,जे डी कोशले सर, सुशील शर्मा, रिंकू वर्मा, कामराज वर्मा, राहुल तेली, सरपंच खरतौरा श्रीमती सविता बिशेषर वर्मा,वीरेंद्र माहेश्वरी,देवनारायण सिन्हा, महेंद्र सुरतांगे, दिव्या साहू, नरेश कुमार साहू, रमेश वर्मा, नमन साहू ,चेतन साहू ,लेख राम गनहरे ,नंदेश्वर साहू, मनोज कुर्रे, आत्मा दास बांधे, मुरली साहू, कमल सोनी गोड़ा, गांधी साहू, रतिराम साहू, बी एल साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल से श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलौदाबाजार मानस पांडे, राम प्रसाद वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,रामखिलावन डहरिया,

सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव, चंदन साहू, महेश शर्मा, मुरारी धीवर, मानाराम विजन, मोहरसिंग यादव, मोहरसाय चेलक, रामफल कैवर्त्य, रामशंकर पटेल, अशोक पटेल, कार्तिक यादव, गोविंद मिश्रा, खिखराम वर्मा, उत्तरा कुर्रे, राजू जायसवाल, हरिराम कैवर्त्य, ब्लॉक कांग्रेस पलारी से में श्री खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी,गणेश शंकर जायसवाल, झड़ी राम कन्नौजे,सुकालूराम यदु, अमृत साहू, सुनील कुर्रे, दीपक नायक,चरणदास घृतलहरे, नरोत्तम बंजारे,श्रीमती जानकी ध्रुव, श्रीमती पुष्पा मोहन बंजारे,तरुण चंद्राकर, संतोष देवांगन,प्रेमदास बघेल, सनत वर्मा,शशिकांत वर्मा, लेखराम साहू, हेमंत वर्मा, बिसेन रजक,दिव्यम त्रिपाठी, रामजी ध्रुव, वीरेंद्र कुमार वर्मा, सुमित तिवारी,दिलीप बैनर्जी, युगल वर्मा, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *