Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से,20 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल,समय सारिणी घोषित

1 min read

मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली
/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। घोषित समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से और हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होगी। हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी दोनों की परीक्षा संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जहां 20 हजार 366 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 12 हजार 346 विद्यार्थी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 हजार 20 विद्यार्थी शामिल है। समय सारिणी के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा- 3 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू), 5 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 7 मार्च को विज्ञान, 12 मार्च को गणित, 14 मार्च को द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा, सामान्य अंग्रेजी, 17 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, कन्नड और उड़िया), 19 मार्च को हिन्दी भाषा व तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी, 23 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नोलाजी, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस, ब्यूटी एण्ड वेलनेस एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर) और 26 मार्च को केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत एवं मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एण्ड पेंटिंग विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा- 2 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, नवीन पाठ्यक्रम- हिन्दी), 4 मार्च को इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट आफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट, एलीमेंट आॅफ साइंस एण्ड मैथ्स फाॅर एग्रीकल्चर, ड्राईंग एण्ड पेंटिंग, फूड एण्ड न्यूट्रीशन (आहार एवं पोषण), 6 मार्च को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाईड एकोनाॅमिक्स एण्ड काॅमर्शियल जियोग्राफी, इंडिस्ट्रियल आर्गनाइजेशन, एलीमेंट्स आफ एनीमल हसबेण्ड्री एण्ड पोल्ट्री फार्मिंग, हिस्ट्री आफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस, नवीन पाठ्यक्रम- जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 13 मार्च को गणित, नवीन पाठ्यक्रम गठित, 16 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, बूक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी, काप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलाॅजी एण्ड फस्र्ट एड (शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा), नवीन पाठ्यक्रम- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, 18 मार्च को द्वितीय भाषा (सामान्य) हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, नवीन पाठ्यक्रम- अंग्रेजी, 21 मार्च को भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम, 24 मार्च को वाणिज्यिक गणित, 26 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस, 27 मार्च को मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उड़िया, पर्यावरण, 28 मार्च को भारतीय संगीत, ड्राईंग एंड डिजाईनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट्स (गृह विज्ञान) कला, नवीन पाठ्यक्रम- समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, 30 मार्च को संस्कृत (मानविकी), संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम, संस्कृत एवं 31 मार्च को कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) विषय की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *