Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनटीपीसी कनिहा में हिंदी दिवस मनाया गया

Hindi day celebrated in NTPC Kaniha

 अंगुल ।  केंद्रीय सरकारी उपक्रम एनटीपीसी कनिहा में 14 सितंबर, 2019 को हिंदी दिवस समारोह संपन्न हुआ ।  श्री रमेश बाबू,  कार्यकारी निदेशक(कनिहा) समारोह के मुख्य अतिथि थे ।

Hindi day celebrated in NTPC Kaniha ntpc

दीप प्रज्वलन तदुपरांत राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत के गायन के साथ हिंदी दिवस समारोह की कार्यवाही आरंभ हुई । मुख्य अतिथि श्री रमेश बाबू महोदय ने अपने संबोधन में  हिंदी में कार्य किए जाने  को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साधनों तथा उप साधनों की सहायता से हम आसानी से हिंदी में काम कर सकेंगे ।  समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक श्री सुदीप नाग, महाप्रबंधकगण में श्री एन. एस. राव,   श्री पी.  शिवराम कृष्णा,   श्री राजीव खन्ना,   श्री संजय सेठ,   श्री नवीन बगाई  प्रमुख थे ।  साथ ही,  विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, महिलागण और बच्चे तथा यूनियनों एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।  स्कूलों  एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।   इससे पहले परियोजना में 1 से 14 सितंबर, 2019 तक संपन्न हिंदी पखवाड़ा समारोह  के अंतर्गत कर्मचारियों,  महिलाओं,  बच्चों के लिए हिंदी प्रतियोगिताएं, विभागों में हिंदी कार्यशालाएं,   राजभाषा निरीक्षक आदि कार्यक्रम आयोजित कर राजभाषा के प्रति कर्मचारियों तथा दीपशिखा निवासियों में चेतना प्रदान किया गया ।  हिंदी दिवस समारोह के अंत में हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।  कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।  धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *