डिलक्स गली में हिंदूस्तान हार्डवेर का नया शो रूम का हुआ उद्घाटन
राउरकेला। डीलक्स गली में हिंदुतान हार्डवेर का नया शो रूम का उद्घाटन रतीराम अग्रवाल व उनक ी धर्म पत्नी कांतादेवी अग्रवाल ने की। शोरूम में आलीशान प्लायवुड व नेरोलेक पेंट का एक्सक्लुसिव शोरूम है।यहां ग्रहाकों को प्लायवूड,सलमाइका,मैरिनो लैमिनेट,फेंसी हार्डवेर फिटिंग व रंगों का कंप्लीट रेंज उपलब्ध है।शोरूम के मालिक रतीराम अग्रवाल ने कहा की शोरूम में उपलब्ध सभी सामान ग्रहाकों को उचित मूल्य में मिलेगी।
यहां शोरूम खुलने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में नेरोलेक ओडिशा संबलपुर डिवीजन के ब्रांच मेंनजर संजीत महांती व नेरोलेक के सेल्स से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। हिंदूस्तान हार्डवेर के लक्ष्मण अग्रवाल व रवि अग्रवाल ने कहा कि ग्रहाकों की संतुष्टी उनकी प्राथमिकता रहेंगी।