Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेल हॉकी के कैडेट नवीन कुजूर का हॉकी इंडिया ने कोचिग कैंप के लिए चुना

1 min read
Hockey India opted for coaching camp

राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सेल हॉकी अकादमी (एसएचए) के कैडेट नवीन कुजूर को हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष नेशनल कोचिग कैंप के लिए चुना है। कोचिग कैंप 31 अगस्त 2019 तक साई सेंटर बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

Hockey India opted for coaching camp

इस शिविर में देश के चुने गए 35 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सुंदरगढ़ जिले के अमबादंड गांव के लिली कुजूर एवं किशोर कुजूर के सुपुत्र नवीन ने 2016 में चयन परीक्षण में स्थान पाने के बाद एसएचए में शामिल हुए। वे विशेषज्ञों के संरक्षण में बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम सेक्टर-5 में हॉकी की बारीकी सीख रहे हैं। डिफेंस लाइन में अपने कुशल अवरोधों के लिए जाने वाले नवीन डिफेंडर के रूप में एक बेहतर खिलाड़ी हैं। एसएचए के होनहार खिलाड़ी पहले ही 2019 में चेन्नई में सीनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप और 2018 में भोपाल में जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप खेल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *