ईमानदारी जिन्दा है – नास्ता करते समय ग्राहक का गिरा पैसा, होटल वाले ने ढूंढकर वापस लौटाया

- शेख हसन खान, गरियाबंद
- वापस पैसा मिलने से कहा, आज भी ईमानदारी जिन्दा है बहुत बहुत धन्यवाद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एक छोटे से होटल वाले युवक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक मिशाल कायम किया है जिसका नगर सहित क्षेत्र में चर्चा हो रही है। साथ ही लोगों ने होटल वाले के इस कार्य के चलते उनके तारिफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर के दुर्गा मंच के सामने गोपालपुर कोदोभाठा का निवासी पुरूषोत्तम दास वैष्णव छोटा सा होटल ठेला खोलकर जीवन बसर करता है। कल 25 अप्रैल 2025 को दुसरे शहर के नागरिक मोटर सायकल से उनके दुकान में पहुंचकर चाय नाश्ता किया और वहां से चाय नास्ता करने के बाद चला गया। साथ ही उनके जेब से 5 हजार तीन सौ पचास रूपये उनके होटल में गिर गया जिस पर थोड़ी देर बाद होटल व्यवसायी पुरूषोत्तम दास वैष्णव का नजर पड़ा तो उन्होंने उनके पैसा को सुरक्षित अपने पास रख लिया और आसपास दुकानदारो व वरिष्ठ नागरिकों उनकी जानकारी दी तब लोगों ने होटल में नाश्ता करने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई।
उन्हे बुलाकर बकायदा होटल व्यवसायी द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए 5 हजार तीन सौ पचास रूपये लौटाया तो अपने गुम हो चूके पैसा को पाकर ग्रहक का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने होटल व्यसायी को पुरूषोत्तम दास वैष्णव को गले से लगा लिया और कहा दुनिया में अभी भी ईमानदारी जिन्दा है। इसके लिए उन्होने होटल व्यवसायी को दिल से धन्यवाद दिया।