Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 13 Feb… मेष राशि वालों को मिलेगी आर्थिक सफलता, वृश्चिक राशि के जातकों का घरेलू सुख बाधित, जानें अन्य राशियों की स्थिति

1 min read
Horoscope 13 February: Aries people will get financial success, the domestic happiness of Scorpio zodiacs will be interrupted, know the status of other zodiac signs

ग्रहों की स्थिति – मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। सूर्य मकर से कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं। वहां चंद्रमा के साथ संयोग कर रहे हैं। मकर राशि में इस समय शुक्र, बुध, गुरु और शनि विराजमान हैं। बुध वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष –
आर्थिक सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। सरकारी तंत्र से लाभ मिल सकता है। उत्‍तम स्थिति दिख रही है। बस बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी सब ठीक है। सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ – शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों के कृपा पात्र बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें।
मिथुन – स्थिति में सुधार हुआ है। सरकारी तंत्र से शुभ समाचार मिलेगा। जीवन में तरक्‍की मिल सकती है। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। ताम्रपात्र दान करें।

कर्क – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह – जीवनसाथी के साथ थोड़ा ड्राइनेस वाला समय आ सकता है। व्‍यापार उत्‍तम, प्रेम मध्‍यम है। संतान पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। राजसत्‍ता पक्ष का लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब करेगा। प्रेम मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। व्‍यापार आपका सही चलेगा। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें।

तुला – बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन थोड़ा अप्रसन्‍न रहेगा। प्रेम में थोड़ा ड्राईनेस वाली स्थिति रहेगी। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। तांबे की कोई वस्‍तु दान करें।

वृश्चिक – घरेलू सुख बाधित होगा। घरेलू अक्रामकता के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा। सूर्यदेव को जल दें।

धनु – कार्यों को करने के लिए उचित समय है। जो आपने डिजाइन किया है उसे लागू करें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर – जुआ,सट्टा,लॉटरी में पैसे न लगाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। बाकी आपकी सही स्थिति है। प्रेम, व्‍यापार स्‍वास्‍थ्‍य सब सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करें।

कुंभ – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन – मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्च को लेकर, किसी व्‍यापारिक स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *