Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 16 Feb: बसंत पंचमी के दिन वृश्चिक राशि में हैं केतु, कर्क और वृषभ राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

1 min read
Horoscope 16 February: Ketu, Cancer and Taurus people can get good news on Scorpio on the day of Basant Panchami, know the state of other zodiac signs

Horoscope 16 February: Ketu, Cancer and Taurus people can get good news on Scorpio on the day of Basant Panchami, know the state of other zodiac signs

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्‍चिक राशि में हैं। बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सूर्य कुंभ राशि में हैं और चंद्रमा मीन राशि के बने हुए हैं। आज वसंत पंचमी का दिन है। य‍ह दिन मां सरस्‍वती की कृपा प्राप्‍त करने का है। इसका विशेष महत्‍व है। वसंत के आगमन का पांचवां दिन यह माना जाता है। पांच नंबर बुध का होता है। बुध भी बुद्धि के ग्रह होते हैं।

राशिफल-

मेष-आर्थिक तंगी के बारे में सोचकर मन परेशान करेंगे आप। मां से थोड़ी दूरी बनेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम-व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
मिथुन-सरकारी तंत्र से लाभ है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। नौकरी-चाकरी में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भगवान गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-भाग्‍यवश कुछ होने वाला है। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बढि़या चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-थोड़ा जोखिम भरा समय है। बस कल से जोखिम से उबर जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार थोड़ा मध्‍यम रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब सही चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। थोड़ा डिस्‍टर्ब फील करेंगे। चने की दाल विष्‍णु मंदिर में दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी हो सकती है लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। घर में घरेलू चीजों की भी खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। किसी को रुपए-पैसे न दें। लौटकर आना मुश्किल होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन-सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। प्रेम में नजदीकियां हैं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अद्भुत समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *