Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 19 Feb: सूर्य का कुंभ में प्रवेश दे रहा है बेहतर परिणाम, जानें किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

1 min read
Horoscope 19 February: Sun's entering Aquarius is giving better results, know which zodiac signs will get lucky
Horoscope 19 February: Sun's entering Aquarius is giving better results, know which zodiac signs will get lucky

ग्रहों की स्थिति-मंगल और चंद्रमा सूर्योदय के समय एक साथ रहेंगे लेकिन कुछ समय बाद ही चंद्रमा वृषभ राशि में आकर राहु के साथ ग्रहण योग बनाएंगे। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। कुंभ राशि में सूर्य चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी लेकिन सूर्य का कुंभ में प्रवेश थोड़ा बेहतर परिणाम जरूर देगा।

राशिफल-
मेष
-दिन की शुरुआत तो अच्‍छी होगी लेकिन इसके बाद थोड़ा आर्थिक और पारिवारिक मामले में मध्‍यम हो जाएगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-नरम-गरम बना रहेगा। अभी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। सकारात्‍मक-नकारात्‍मक के बीच में चलते रहेंगे। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। तांबे की बनी वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-मन परेशान हो सकता है। खर्च की अधिकता, नेत्र विकार, अज्ञात भय हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार मध्‍यम हो सकता है। कोई भी काली वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

कर्क-अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। चोट न लगे। किसी परेशानी में, किसी बेकार के पचड़े में न पड़ें, इसका ध्‍यान रखें। बाकी प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा रहेगा।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे लेकिन व्‍यापार के लिए थोड़ा जोखिम भरा समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम कहा जाएगा। मां काली की अराधना करें।

कन्‍या-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा लेकिन अपमानित होने का भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। मां काली की अराधना करें।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। काली मंदिर में कोई भी सफेद वस्‍तु का दान करें। आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अभी किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। उदर रोग परेशान कर सकता है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर डिस्‍टर्ब रहेंगे। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। मन थोड़ा नकारात्‍मक उर्जा से प्रभावित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम-व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। गणेश जी की अराधना करें।

मीन-पराक्रम रंग लाएगा लेकिन किसी नकारात्‍मक व्‍यक्ति का साथ लेकर यदि आप व्‍यापारिक दृष्टि से कुछ काम करते हैं तो परेशान हो सकते हैं। कंधे या नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *