Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 23 Feb: सिंह व धनु राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

1 min read
Horoscope 23 Feb: Leo and Sagittarius people can get good news, know the condition of other zodiac signs

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु अंगार योग बनाकर वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि के हो चुके हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सूर्य और शुक्र कुंभ राशि में चल रहे हैं। मंगल और राहु का अंगार योग जनमानस के लिए ठीक नहीं है। यह किसी के लिए ठीक नहीं हो सकता है। किसी भी ग्रह का खराब होना या खराब युक्ति बनना सबके लिए किसी न किसी मामले में खराब होता है। सारे ग्रह किसी न किसी तत्‍व का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। जैसे मंगल रक्‍त का। रक्‍त का संक्रमित होना किसी के लिए भी अच्‍छा नहीं है। रक्‍त के मालिक का संक्रमित होना किसी भी राशि के लिए अच्‍छा नहीं है। यह जिस घर के मालिक हैं उनके लिए ज्‍यादा खराब है।

राशिफल-
मेष-
नेत्र विकार या मुख रोग से पीडि़त होंगे। कुटुम्‍बों में कुछ एक्‍सीडेंटल बात सामने आ सकती है। दुर्घटना का योग बन रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक रहेगी। पराक्रमी बने रहेंगे। प्रेम की स्थिति भी लगभग ठीक चलती रहेगी। सूर्यदेव को जल दें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-अक्रामक बने रहेंगे। स्‍वयं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप खुद और आपसे जुड़े लोग इस बात का ध्‍यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन-सिर दर्द, नेत्र विकार, आंखों में चोट, साझेदारी में उलझना जैसी चीजें हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर जा रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन तरीका गलत हो सकता है। प्रेम में कोई नकारात्‍मकता न आने पाए। कोई नई शुरुआत न होने पाए। ध्‍यान रखें। व्‍यवसाय की अभी नई शुरुआत रोक दें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-स्थिति ठीक कही जाएगी। आशातीत सफलता मिलेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। एक अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-योजनाएं फलीभूत होंगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सुदृढ़ होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। कुल मिलाकर आप ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें। आप के लिए अच्‍छा होगा।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की ओर जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव पक्ष कमजोर है। थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम में उलझ सकते हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी सब मध्‍यम है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-स्थिति ठीक कही जाएगी। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे आप। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम, व्‍यापार ठीक है। कुल मिलाकर ठीक स्थिति है। गणेश जी की वंदना करें।

कुंभ-भावनाओं पर काबू रखें। बाकी ठीक चल रहे हैं। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब सही है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु किसी को दान करें या किसी मवेशी को हरा चारा खिलाएं, अच्‍छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *