Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 24 Feb: मीन भावुक बने रहेंगे लेकिन लिखने-पढ़ने, सीखने के लिए अच्‍छा समय है, मिथुन व सिंह राशि वाले रहेंगे थोड़ा परेशान

1 min read
Horoscope 24 Feb: Pisces will remain emotional but it is a good time to write, read, learn, Gemini and Leo signs will be a bit disturbed

ग्रहों की स्थिति-वृषभ राशि में मंगल और राहु का गोचर चल रहा है। चंद्रमा स्‍वग्रही कर्क राशि में पहुंच चुके हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। कुंभ राशि में सूर्य और शुक्र का गोचर चल रहा है। मध्‍यम गति है। मंगल का संक्रमित होना थोड़ा गड़बड़ है बाकी है।

राशिफल-
मेष-
स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। घर में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य में नेत्र और सिर की परेशानी हो सकती है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृषभ-कोई शारीरिक जोखिम न लें। चोट लग सकती है। मांसपेशियों या रक्‍त सम्‍बन्‍धी दिक्‍कत हो सकती है। ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक स्‍तर पर पराक्रम रंग लाएगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-उर्जा का संचार हो रहा है। शारीरिक स्थिति अच्‍छी है। मन संकुल है। शांत है और स्‍वस्‍थ है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मन थोड़ा व्‍याकुल रहेगा। खर्च से परेशान रहेंगे। मानसिक तौर पर थोड़ा भयभीत रहेंगे। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

कन्‍या-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढि़या चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम भी मध्‍यम है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। लाल वस्‍तु पास रखें।बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-जीवन में प्रेम का संचार होगा। नव सम्‍बन्‍ध का आगमन होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। व्‍यवसायिक स्‍तर से लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार ठीक है। अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

कुंभ-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा लेकिन कोई परेशान होने वाली बात नहीं है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मीन-भावुक बने रहेंगे लेकिन लिखने-पढ़ने, सीखने के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें। Anita Sahnia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *