Recent Posts

January 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल 16 March: वृषभ में हैं मंगल- राहु, तुला व कुंभ राशि वालों का हो सकता है प्रमोशन, पढ़ें अन्य का हाल

1 min read
Horoscope March 16: Mars and Rahu, Taurus and Aquarius people can be in Taurus horoscope, read other zodiac signs

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा का मेष राशि में प्रवेश हो चुका है। वृषभ राशि में मंगल और राहु हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। बुध और शुक्र कुंभ राशि में हैं और सूर्य मीन राशि के होकर चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
राहुत भरी बात है। चंद्रमा का लग्‍न में प्रवेश हो गया है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। फिर भी अभी जोखिम बना हुआ है। बच्‍चों से दूरी, प्रेम में दूरी अभी है लेकिन सबकुछ में थोड़ी अच्‍छाई आ जाएगी। यह समय आपका अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-मन चिंतित रहेगा। कुछ घटनाओं, कुछ भावनाओं को लेकर मन परेशान रहेगा। थोड़ा काल्‍पनिक भय भी रहेगा आपको। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
मिथुन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क-जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। आशावादी बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। थोड़ा बेहतर समय कहा जाएगा लेकिन अभी भी प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा नहीं चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-जोखिम भरा समय है। चाहे वो स्‍वास्‍थ्‍य हो, प्रेम हो या संतान। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम सही है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। कहीं कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। जीवन में आनंद आएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। नवप्रेम का आगमन होगा। प्रेम भी ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में छोटी-मोटी बातें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में। व्‍यापार ठीक चल रहा है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। थोड़ा बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही दिख रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि का योग है। सीने में विकार की आशंका है। गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सीने में विकार की वजह से थोड़ा ध्‍यान रखने की जरूरत है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-रोजी-रोजगार के क्षेत्र में तरक्‍की कर रहे हैं। नए व्‍यापार के बारे में आप सोच सकते हैं। योजनाएं फलीभूत होती दिख रही हैं। जो योजनाएं आपने बनाई हैं उन्‍हें कार्यरूप भी दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार ठीक है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-वाणी अनियंत्रित न हो। निवेश अभी रोक दें। बाकी आप इस समय सितारों की तरह दिख रहे हैं। तेज, ओज आ गया है। भाग्‍य साथ दे रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *