Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राशिफल : सिंह राशि वालों की अच्छी रहेगी आर्थिक स्थिति, धनु राशि के जातकों को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का 3 फरवरी का हाल

1 min read
Horoscope: People of Leo zodiac sign will have good financial condition, Sagittarius zodiac will get good news, know other conditions of February 3

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में, केतु वृश्चिक राशि में हैं। सूर्य, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। वक्री बुध कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-थोड़ा सा डिस्‍टर्बिंग समय है लेकिन आप निरंतर इस बाधा को पार कर रहे हैं। चीजें आगे बढ़ रही हैं। रौब-रुआब बना हुआ है। जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से हर बाधा को पार करके आगे बढ़ रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापार के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम थोड़ा सा मध्‍यम है। बाकी सब ठीक है। हरी वस्‍तु पास रखें।
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आप जो करना चाहते हैं उसे निरंतरता में रखिए। आगे बढ़ते दिख रहे हैं। कर्मठ बने रहेंगे। प्रेम अच्‍छी दिशा में चलेगा। नवप्रेम, नवसम्‍बन्‍ध, नव व्‍यवसाय का आगमन हो सकता है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मिलाजुला असर रहेगा। धनागमन होता रहेगा। नए व्‍यवसाय की शुरुआत हो सकती है। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में कुछ नई स्थिति भी आ सकती है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-अच्‍छी स्थिति है। मिला-जुला असर रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित दिख रहा है। धन, व्‍यवसाय अच्‍छा रहेगा। प्रेम भी करीब-करीब ठीक है। स्थिरता आने लगी है प्रेम में। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सुबह के समय थोड़ा चिंतित रहेंगे। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। फिर अचानक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चलने लगा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-मन और धन को लेकर मिलाजुला असर रहेगा। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। कुल मिलाकर मध्‍यम से थोड़ा बेहतर रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-व्‍यापारिक और आर्थिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय रहेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भाग्‍य भाव अच्‍छा है। भाग्‍य के हिसाब से आप कुछ व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से लाभ ले सकते हैं। प्रेम अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक चल रहा है। कोई समस्‍या नहीं दिख रही है। ताम्रपात्र दान करें।

कुंभ-जोखिम से उबरने लगे हैं। अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ने लगे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-थोड़ी जोखिम भरी स्थिति है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम से बेहतर दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

प्रस्‍तुति- अजय कुमार सिंह, गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *