Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अस्पताल को सदा स्वच्छ रखा जाएगा : डॉ अग्रवाल

1 min read
Hospital always clean

लोगों को अस्पताल एवं आस पास के अंचल को स्वच्छ रखना चाहिए : मधुसूदन
ब्रजराजनगर। लोगों को अस्पताल एवं आस पास के अंचल को स्वच्छ रखाना चाहिए। इसके लिए एमसीएल हर तरह से मदद करने को तैयार है। यदि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो उतनी ही कम बीमारियां हमें घेरेंगी। बुधवार को स्थानीय केन्द्रीय चिकित्सालय में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर निकाली स्वच्छता रैली के शुभ अवसर पर ईब वैली एरिया के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने यह बात कही।

Hospital always clean

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अरुण अग्रवाल ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है कि अस्पताल को तो हम साफ रखेंगे ही, अस्पताल के सामने जो दुकानें आदि हैं उनके सामने बड़े-बड़े डस्टबिन रखा जाएगा एवं प्रत्येक दुकानदार से हम अपील करेंगे कि वह सब अपनी दुकानों में छोटे-छोटे डस्टबिन रखें तथा कचरा इकट्ठा करके बड़े डस्टबिन में डालें। हमारी बातचीत नगरपालिका से भी हो चुकी है। नगरपालिका द्वारा रोजाना एक बार उक्त बड़े डस्टबिन को साफ किया जाएगा, जिससे अस्पताल एवं आस पास के क्षेत्र पूरी तरह से स्वच्छ रहेंगे और बीमारी भी कम होगी। इससे पहले आज सुबह अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाली गई। यह स्वच्छता रैली केन्द्रीय चिकित्सालय से निकाल कर मंडलिया के पाटजोशी चौक से होकर वापस अस्पताल पहुंची। महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने झंडा दिखाकर इस स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया था। इस स्वच्छता रैली में अस्पताल के डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्कूल की छात्राएं आदि और भी कई लोग मौजूद थे। सभी के हाथों में स्वच्छता लिखी हुई तख्तियां एवं बैनर थे। सभी ने स्वच्छता का नारा लगाकर लोगों को सचेतन किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अरुण अग्रवाल के साथ डॉ। संगीता अग्रवाल, डॉ। एससी झा, डॉ। एल पार्थिवान, डॉ। महानायक, डॉ। संध्या सिंह, डॉ। निर्मला किसकु, डॉ। अशोक राव, डॉ। टी राव, डॉ। के राजीव, कार्मिक प्रबंधक वाईएस गौर सहित सभी पारा मेडिकल स्टाफ, कर्मचारी एवं अनेक लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *