Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वाभिमान दिवस पर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जुटे होटल मालिक

1 min read
Hotel owners busy in making blood donation camp successful

राउरकेला। आगामी 18 अगस्त युवा स्वाभिमान दिवस के अवसर पर संवाद-हमारा ओडिशा तथा होटल मालिकों के संगठन राउरकेला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की संयुक्त तत्वाधान में स्वेच्छाकृत रक्तदान शिविर का आयोजन कि या जाएगा।राउरकेला स्थित रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल भारत परिसर में आयोजन होगा। इस शिविर में कुल 100 युनिट रक्त संग्रह करने लक्ष्य रखा गया है।

Hotel owners busy in making blood donation camp successful

शिविर को सफल बनाने के लिए शनिवार को होटल भारत परिसर में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।संघ के अध्यक्ष गिरिजा शंकर दिवेदी ने अध्क्षयक्षा किया।महासचिव श्यामलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष नवीन चावला, सूचना तथा लोक संर्पक अधिकारी शैलेंद्र महांती आदि रक्तदान महान कार्य होनें की बात कही।इस महान कार्य में सभी को शामिल होने की आवश्यकता है। अंत में सघं के प्रकाश सेनीपति ने सभी का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *