Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में शासकीय जमीन पर पूर्व जनपद सदस्य द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया गया, अब तोड़ दिया गया

  • तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस बल के बीच जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन मकान को तोडा गया
  • किसान संघर्ष समिति ने इस मामले को लेकर कल ही बैठक आयोजित किया था।

रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर में सरकारी जमीन पर पूर्व जनपद सदस्य बृजलाल जगत उर्फ भोलाराम जगत द्वारा कुछ वर्ष पहले अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. इस अवैध निर्माण पर किसान संघर्ष समिति ,कृषि सहकारी समिति एंव क्षेत्र के किसानों ने आपत्ति जातते हुए तहसील कार्यालय मैनपुर में आवेदन दिया था जिस पर कार्यवाही करते हुए आज गुरूवार को मैनपुर तहसीलदार कृष्णमृर्ति दीवान के आदेशानुसार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माणाधीन मकान को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोडा गया.

  • इस दौरान तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान एंव पुलिस के बल उपस्थित थे तो वही बडी संख्या में किसान संघर्ष समिति के सदस्य भी मौके पर उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय मैनपुर में पुराने जिला सहकारी बैंक, सहकारी सोसाईटी से लगे शासकीय भूमि को क्षेत्र के किसानों द्वारा मैनपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लिए विगत 50 वर्षो से आरक्षित किया गया था. और यहा जमीन सरकारी है, इस जमीन पर जनपद पंचायत मैनपुर के पूर्व सदस्य बृजलाल जगत उर्फ भोलाराम जगत द्वारा अवैध कब्जा कर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था.

किसान संघर्ष समिति एंव आदिम जाति सेवा सहकारी समिति व किसानों के द्वारा इस अवैध कब्जा को हटाने के लिए कुछ वर्ष पहले मांग किया गया था और आवेदन तहसील कार्यालय मैनपुर तथा उच्च अधिकारियों को दिया गया था, जिसके फलस्वरूप निर्माण कार्य पर लगभग दो तीन वर्ष पूर्व रोक लगा दी गई थी और किसानों द्वारा यहा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहे मकान को तोडने की मांग किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार मैनपुर द्वारा आज पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे मकान को जेसीबी मशीन से तोडा गया. और सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त किया गया, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एंव महिला पुलिस बल तैनात किया गया था।

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 35 गांवो के किसानों ने कल किया था विशाल जनसभा

मैनपुर में सरकारी जमीन पर पूर्व जनपद सदस्य द्वारा अवेध निर्माण कर मकान निर्माण कर कब्जा करने को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था और आक्रोशित किसानों ने इस मामले को लेकर कल बुधवार को कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विशाल बैठक का आयोजन किया था, जिसमें लगभग 35 ग्रामों के बुजूर्ग, वरिष्ठ किसान व सभी राजनितिक पार्टी के जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस अवैध मकान को तोडने की मांग को लेकर भारी हो हंगामा बैठक में हुआ था. तथा इस मामले को लेकर आज क्षेत्र के किसान एसडीएम मैनपुर से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपने वाले ही थे कि आज गुरूवार को दोपहर में ही तहसीलदार की उपस्थिति में अवैध कब्जा को जेसीबी मशीन से तोडा गया।
किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने तहसीलदार के प्रति जताया आभार
आज सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को हटाने से किसान संघर्ष समिति , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति एंव क्षेत्र के किसानों ने मैनपुर तहसीलदार के प्रति आभार व्यक्त किया है और इस सरकारी जमीन पर जल्द ही सहकारी समिति की भवन निर्माण करवाने की मांग की है किसान संघर्ष समिति के सरंक्षक हेमसिंह नेगी, उपाध्यक्ष अमृत लाल नागेश, दिलीप साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, पिलेश्वर सोरी, थानूराम पटेल, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, बाबूलाल साहू, छबी दीवान, नाथूराम ध्रुर्वा , अशोक दुबे, विजय बहादुर परिहार, गुमान नेताम, कुंवर सिंह, गंगाराम जगत, सदाराम, लम्बुराम , बोंध सिंह नागेश, त्रिभुवन पटेल, खेलूराम कोमर्रा सहित 35 ग्रामों के किसानों व किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने तहसीलदार मैनपुर कृष्णमुर्ति दीवान के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *