विधायक निधि से दस लाख की लागत से साहू सदन में बनेगा भवन
1 min readविधायक ने समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन
भवन के लिए राशि देने पर समाज ने विधायक का जताया आभार
Shikha das, Mahadamund
महासमुंद। शहर के बीटीआई रोड स्थित साहू सदन में विधायक निधि से 10 लाख की लागत सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण होगा। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भवन निर्माण के लिए आज मंगलवार को पूजा अर्चना के बाद भूमिपूजन किया गया।
मंगलवार को साहू सदन में जिला साहू संघ की ओर से भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप जिला साहू संघ के अध्यक्ष धरम साहू, मनोजकांत साहू, सुखदेव साहू, सती साहू, गोविंद साहू, गौकरण साहू, मयंक शेखर साहू, एतराम साहू, मेनका साहू, मुन्ना साहू , भुवन साहू, उमा साहू, शीतल साहू उपस्थित थी। अपने संबोधन में विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि साहू समाज ने अपनी मेहनत और त्याग से समाज को संगठित किया। आज साहू समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं। विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में साहू समाज का प्रमुख योगदान है। इनके द्वारा हमेशा रचनात्मक कार्यो का आयोजन किया जाता है जो अन्य वर्गो के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करता है।
विधायक श्री चंद्राकर ने पदाधिकारी की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मेहनत के बदौलत ही समाज विकास की ओर अग्रसर होता है। समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में चिंतन होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बिना मांगे भवन के लिए राशि देने पर विधायक श्री चंद्राकर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप चंद्राकर, जीपी साहू, चंद्रहास साहू, लक्ष्मण साहू, आशाराम साहू, डीमन साहू, रवि साहू, राधेश्याम साहू, देवेन्द्र साहू, धनमाली साव, केशव साव, देवेश साहू, डा तरूण साहू, राजेन्द्र साव, अजय साहू, महेंद्र साहू, यशवंत साहू, आनंद साहू, संजय साहू आदि मौजूद थे।