Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेवा बहाल करने आवास मित्रों ने सौंपा कलेक्टर को मांग पत्र

1 min read
Housing friends handed over demand letter to collector
  •   महफूज आलम

बलरामपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नियुक्त किए गए आवास मित्रों की सेवा समाप्त कर दी गई है। सेवा से पृथक किये गए आवास मित्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सेवा बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में आवास मित्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एक अप्रैल 2017 से आवास मित्रों की नियुक्ति की गई थी। जिनका कार्य आवास निर्माण में हितग्राहियों की सहायता के साथ निर्माण संबंधी गुणवत्ता की देख.रेख व आवास की भौतिक स्थिति का जियोटैग करना था।

Housing friends handed over demand letter to collector

चूकिं जनघोषणा पत्र में शासन द्वारा कहा गया था कि किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं की जाएगी। इसके बावजूद 31 अगस्त 2019 को शासन द्वारा जारी आदेश के तहत सभी आवास मित्रों की सेवाएं स्थगित कर दी गईं। इससे सभी आवास मित्र अचानक बेरोजगार हो गए और अब दर-दर भटक रहे हैं। आवास मित्रों ने कहा है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही शासन ने अपने जन घोषण पत्र का भी अपमान किया है। सभी आवास मित्रों ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में जारी आदेश को निरस्त करते हुए पुन: प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभार प्रदान किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *