ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे नौनिहाल — एक शिक्षक के भरोसे 80 छात्रों की पढ़ाई की जिम्मा
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपा नहीं है जिसके कारण आदिवासी क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लगातार शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शायद संबंधित विभाग धरना प्रदर्शन आन्दोलन की इंतिजार कर रहे है। मैनपुर क्षेत्र में जब शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीण आन्दोलन करते हैं तब शिक्षक की व्यवस्था किया जाता है तब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है जो समझ से परे है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 कि.मी. दूर देवभोग मार्ग में नेशनल हाईवे से लगे आश्रम शाला झरियाबाहरा में कक्षा पहली से पांचवी तक कुल 80 छात्र-छात्राए अध्यनरत है। इन्हे पढ़ाने के लिए मात्र. एक शिक्षक ही है जिसके कारण इस विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति एवं आदिवासी बच्चे इस विद्यालय में अध्यनरत है। शिक्षक की कमी के कारण एक शिक्षक सभी पांच कक्षाओं के बच्चों को एक कमरे में बिठाकर एक साथ पढ़ाई कराने मजबूर हो रहे हैं जिससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कक्षा पहली और पांचवी तक के बच्चे एक साथ कैसे पढ़ाई करते होंगे। यह सोचने को मजबूर करता है जबकि कक्षा पहली में 14 दूसरी में 18 तीसरी में 23 चौथी में 20 एवं पांचवी में 05 बच्चे अध्ययनरत है जिन्हे एक शिक्षक मनोज शर्मा द्वारा पढ़ाई करवाया जा रहा है और एक शिक्षक को भी उपर से अनेक शासकीय कार्य करना पढ़ रहा है अब वे बच्चों को पढ़ाए या शासकीय कार्य को पूरा करे शिक्षक ने बताया इस समस्या से स्थानीय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चूके है।
- एक शिक्षक प्रधानपाठक के रूप में पदोन्नति और एक की कर दी गई दूसरे स्कूल व्यवस्था आश्रम शाला झरियाबाहरा में पदस्थ एक शिक्षक जो अधिक्षक है उनका प्रमोशन लेड़ीबहार स्कूल में प्रधानपाठक के रूप में हो गया है और एक शिक्षक पदस्थ था उन्हे दूसरे स्कूल में व्यवस्था कर दिया गया है अब मात्र एक शिक्षक के भरोसे 80 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही है। पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव,सरपंच सहदेव साण्डे, देवीसिह कमलेश,सोपसिंह,रोहित कुमार, बहरूराम, रामसिंह, अजय, उपेन्द्र हेमलाल, बीरोबाई व पालको ने बताया बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जबकि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया जा चूका है लेकिन शायद शिक्षा विभाग के अधिकारी धरना प्रदर्शन आन्दोलन की इंतिजार कर रहे हैं। पालकों ने कहा तत्काल शिक्षक की व्यवस्था किया जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
- क्या कहते हैं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर महेश पटेल ने बताया कि आपके माध्यम से ग्राम झरियाबाहरा स्कूल में शिक्षक की कमी की जानकारी मिली है कल ही शिक्षक की व्यवस्था किया जायेगा।