गुरुनानकजी की 550वें प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में विशाल लंगर
कांटाबांजी। सिक्खधर्म के पहले गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मदिवस प्रकाशपर्व स्थानीय सिक्ख संगत द्वारा बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास से गया। मंगलवार सुबह से ही अध्यक्ष अमरजीत सिंग सलुजा(टीटू सिंग) के निवासस्थान स्थित गुरुद्वारे में महिला संगत द्वारा संगीतमय शबद पाठ किया गया। गुरुद्वारे में मत्था टेकने हेतु श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। दोपहर में परिसर में ही विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद छका।
इससे पहले संगत के श्रद्धालुओं ने रविवार शाम विराट नगर कीर्तन और शोभायात्रा आयोजित कर नानकदेवजी रचित भजनों को गाया और प्रमुख सड़कों से होकर नगर परिक्रमा की थी जिसका कई स्थानों पर सार्वजनिक स्वागत किया गया। प्रकाशपर्व के सभी आयोजनों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा टीटू , प्रभजीत सिंग सलूजा, सिन्की सलूजा, रौनक सलूजा, कालू सिंग पनेशर, राजू जांगड़ा, गोवर्धन पंजवानी, धनराज माखीजा, अमरीक सिंह मखीजा, जीत सिंह मखीजा, गुरमेल सिंग, गुरुदेव सिंग, काकू सिंग, लाल सिंग, मनजीत सिंह, रेशम सिंग, रिशु, अमित सिंग सलूजा सेजी, अमर जसवानी, आनंद पंजवानी, मुख्तियार सिंग, गुरमेल सिंग, राकेश छाबड़ा, गिरीश छाबड़ा, बीट्टू सांघा, सोनू सांघा, राजपाल सींग, मन छाबड़ा महिला संगत की मनजीत कौर सलूजा, मनप्रीत कौर सलूजा, हरजीत कौर मखीजा, रूपल मखीजा, अंशु छाबड़ा, चरनजीत कौर मखीजा, प्रीति सलूजा, माही सलूजा, वर्षा सलूजा, निर्मल कौर, सीमा कौर, तारा जांगड़ा और समुदाय के अन्य श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।