आदिवासी समाज में 32 प्रतिशत आरक्षण कटौती को लेकर भारी आक्रोश, एनएच जाम
- खास खबर, नेशनल हाईवे में सुबह से ही चक्काजाम प्रारंभ
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। आदिवासियों के आरक्षण को 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है । इस मामले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिवासी समाज द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया जा रहा है।
आज मंगलवार को नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग रायपुर देवभोग में मैनपुर से आठ किलोमीटर दूर झरियाबाहर में सुबह 9:00 बजे से क्षेत्रभर के सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग नेशनल हाईवे में बैठकर चक्काजाम शुरू कर दिए हैं पिछले 3 घंटे से चक्का जाम जारी है और शाम तक चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी काफिला लग गई है वहीं आदिवासी समाज के समाज प्रमुख द्वारा धरना प्रदर्शन को संबोधित किया जा रहा है। चक्काजाम में क्षेत्रभर से
आदिवासी समाज एवं जनजाति समाज के प्रमुख एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के भी लोग तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित है और लगातार आदिवासी समाज भीड़ बढ़ती जा रही है।