Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरिभूमि परिवार द्वारा मैनपुर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ, वरिष्ठ पाठक सम्मान समारोह में पहुंचे क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकगण

1 min read
  • हरिभूमि सच के साथ हमेशा खडा रहा ,जनता तक पहुचाई हर खबर – स्मृति ठाकुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मंगलवार को हरिभूमि परिवार के द्वारा विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ एंव वरिष्ठ पाठको का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, विशेष अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, भाजपा गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश कश्यप, आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रमुख सियाराम ठाकुर, श्रीराम सेना हिन्दु संगठन के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, गोडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एंव मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू , कृषि विभाग गरियाबंद के उपसंचालक एफ आर ठाकुर, मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामजी साहू, बी.आर.सी.सी मैनपुर यशवंत बघेल, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार साहू, वरिष्ठ व्यवसायी गफ्फु मेमन, युवा नेता गुलाम मेमन पहुचे तो हरिभूमि मैनपुर परिवार द्वारा संवाददाता शेख हसन खान व स्थानीय पत्रकारो ने सभी का गुलदस्ता व बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र की दीप प्रज्जवलन व पुजा अर्चना कर किया गया।

आयोजित विशाल पौधारोपण कार्यक्रम एंव पाठक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा सत्य के सजग प्रहरी दैनिक हरिभूमि अखबार द्वारा पुरे गरियाबंद जिले के समस्याआें को प्रमुखता के साथ अखबार मे प्रकाशित कर शासन और जनता के बीच ऐसे कडी के रूप में काम किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के कई समस्याआें का आसानी से समाधान होते देखा गया है, हरिभूमि अखबार हमेशा सच के साथ खडा रहा जनता तक हर खबर पहुचा रही है, उन्होने आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हरिभूमि परिवार को बधाई दिया।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के समय भी हरिभूमि अखबार के स्थानीय संवाददाताओं ने जिस मेहनत के साथ लोगो तक खबर पहुंचाई है। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का अखबार हरिभूमि बन चुका है, जिसकी पहुच दुरस्थ वनांचलो तक है, ज़हां पहले अखबार नही पहुचता था, ऐसे दुरस्थ ग्रामो में हरिभूमि अखबार देखने और पढने को मिलता है। श्री ध्रुव ने कहा कि खबर के साथ कोई समझौती नही करने के कारण शासन प्रशासन द्वारा हरिभूमि अखबार के खबरो पर लगातार संज्ञान लेने और खबर का असर देखने को मिल रहा है।

जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने तीन वर्ष पहले एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भारी बारिश में नदी के उस पार के ग्राम डडईपानी व कई ग्रामो में उल्टी दस्त का प्रकोप था जंहा तक प्रशासन को पहुचने में चार से पांच दिन लग गया, वही हरिभूमि अखबार ने नदी उस पार बाढ के बावजूद पहुचकर लगातार जनता और प्रशासन तक खबरो को पहुचाई, यह मामला को उन्होने स्वंय जिला पंचायत में उठाया था, उन्होने हरिभूमि के दर्जनों खबरो के असर और तत्काल कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया । भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय भी हरिभूमि अखबार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गांव गांव तक पहुचाई गई, पाठको तक हर स्थिति में अखबार को पहुचाने का जो प्रयास किया गया, वह अपने आप में एक मिशाल है, साथ ही रत्नांचल क्षेत्र की समस्याआें के समाधान में हरिभूमि महती भूमिका निभा रही है क्षेत्र के हर प्रमुख समस्याआें को हरिभूमि प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है।

पौधारोपण महाअभियान हरिभूमि का अभिनव पहल – एसडीएम सुरज साहू

मैनपुर सूरज साहू ने हरिभूमि परिवार द्वारा विशाल पौधारोपण कार्यक्रम के सबंध में कहा कि आज के परिवेश में हरिभूमि परिवार ने पौधारोपण के क्षेत्र में जो कदम बढाया है, वह अपने नाम को चरितार्थ करता है, आज पौधारोपण कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के लोगो का उत्साह जो देखने को मिल रहा है, यह बरकरार रहे तो निश्चित रूप से यह पुरा क्षेत्र हरा भरा नजर आयेगा, उन्होने पौधारोपण के साथ इसके सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया है।

हरिभूमि के वरिष्ठ पाठको का साल श्रीफल से सम्मान

आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में हरिभूमि के लगभग 19 वर्ष पुराने वरिष्ठ पाठक धनसाय सोनवानी सेवा निवृत्त शिक्षक, सोतन सेन , सियाराम ठाकुर, ईन्थु मेमन व अनेक पाठको का साल श्रीफल से सम्मान किया गया, तो वही कोरोना संक्रमण के समय हर घर तक हरिभूमि अखबार पहुचाने वाले हरिभूमि अखबार के स्थानीय हाकरों एंव कार्यालय आॅपरेटरों का भी साल श्रीफल से सम्मान किया गया, तो उपस्थित लोगो ने जमकर तालिया बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुरन मेश्राम ने किया।

1000 हजार पौधा रोपण का लक्ष्य – शेख हसन खान

मैनपुर हरिभूमि संवाददाता शेख हसन खान ने बताया कि हरिभूमि परिवार मैनपुर द्वारा पिछले चार पांच वर्षो से लगातार बारिश के दिनो में पौधारोपण किया जा रहा है, इस वर्ष 1000 हजार पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है, आज इस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के मैदान में 151 फलदार पौधो का रोपण किया गया है, साथ ही इन पौधों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी निभाई जायेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, अशोक दुबे, रोशन ठाकुर, तनवीर राजपुत, ओमप्रकाश जोशी, नेयाल नेताम, अमित मिरी, अमृत पटेल, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, मैनपुर जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, लोकेश साण्डे, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश साहू, मोहन कुशवाहा, तीव सोनी, इतेश सोनी, सुनिल पटेल, पुरन मेश्राम, नंदकिशोर पटेल, स्वेदश सोनवानी, दुर्गेश सोनवानी, यशंवत विश्वकर्मा, अमन बाम्बोडे, चन्द्रिका साहू, प्रदीप सिन्हा, गोविद पटेल, चित्रसेन पटेल, उधोराम ध्रुव, बीएस पोर्ते, गोविंद राम फरस, माधुरी नागेश, कल्याणी साहू, उत्तमा सिंह, एच.आर सिंह, शशी साहू, शेखर साहू, माधव जगत, टीकम पटेल, आरती गुप्ता, सरोज सेन, उषा वैष्णव, रवि ध्रुव, इम्तियाज मेमन, गेंदु यादव, रामसिंह नागेश, गयचन्द्र कोमर्रा, खेलन दीवान, भावेश शाडिल्य, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, हुलार ठाकुर, मुसम निषाद, मनीराम मानिकपुरी, हैदर मेमन, सहित लगभग 25-30 ग्रामो के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागाें के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय व्यवसायी, समाज सेवी व नगर के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *