Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर भड‌के मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान

  • किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक समपन्न, अवैध कब्जा को हटाने 03 सिंतम्बर को एसडीएम को सौपेेंगे ज्ञापन
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. आक्रोशित किसानों ने आज कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 35 ग्रामों के बुजूर्ग वरिष्ठ किसान नेता व सभी राजनितिक पार्टियों से जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा निर्माणाधीन मकान को तत्काल हटाकर उक्त जमीन को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लिए आरक्षित किया जाए.

 और इस संबध में कल गुरूवार 03 सितम्बर को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अनुविभागीय अधिकारी रास्जव मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौपेंगें और सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को हटाने मांग करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले वरिष्ठ किसान नेता भोजलाल नेताम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सरकारी जमीन में अवैध कब्जा को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा मचाया किसान नेता भोजलाल नेताम ने बताया तहसील मुख्यालय मैनपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का विगत 50 वर्षो से सरकारी जमीन है. उक्त जमीन पर बृजलाल जगत उर्फ भोलाजगत द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया है और मकान निर्माण किया जा रहा था शिकायत पर प्रशासन ने मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है लेकिन इस सरकारी जमीन से तत्काल अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर कई बार आवेदन देने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नही होने से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

किसान नेता ने आगे बताया ,खसरा क्रमांक 368 रकबा 0.45 हेक्टेयर जमीन को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लिए आरक्षित किया जाए क्योंकि इस जमीन को 50 वर्षो से मैनपुर में किसानों के लिए आरक्षित किया गया है और चारो तरफ सरकारी भवन का निर्माण किया गया है. पुराना जिला सहकारी बैंक , राशन दुकान के साथ अन्य सरकारी भवन है इसके बीच अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करने की जानकारी लगते ही पूर्व में किसानों ने इसकी शिकायत किया था और अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है लेकिन अब इस अवैध निर्माण को हटाने को लेकर किसान लाम्बध हो गए है. आज बैठक में किसानों ने इस सबंध में प्रस्ताव पास किया है, और अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर गुरूवार को एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौपा जाऐंगा । इस बैठक में प्रमुख रूप से किसान नेता भोजलाल नेताम, किसान संघर्ष समिति के संरक्षक हेमसिंह नेगी, उपाध्यक्ष अमृत लाल नागेश, दिलीप कुमार साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक दुबे, बाबूलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति सियाराम ठाकुर, कंवलदास वैष्णव, छबीराम दीवान, आदिवासी नेता नाथूराम ध्रुर्वा , गुमान नेताम, कुवंर सिंह , भुवन नेताम, भोलाराम , गंगाराम जगत, थानूराम पटेल, त्रिभुवन पटेल, धनसिंह नेताम, अभीराम नागेश, बोध सिंह नागेश, खेलूराम कोमर्रा, चरण सिंह, आशाराम यादव, खामसिंह, विजय बहादुर परिहार , कमलेश निषाद ,टीकम सिंह ठाकुर, गौकरण , सदाराम, लखमूराम, लाल सिंह सहित लगभग 35 ग्रामों के वरिष्ठ मुखिया किसान बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *