Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में सैकड़ों छात्राओं को निःशुल्क सायकल मिलने से चेहरे खिल उठे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने किया सायकल वितरण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 27 स्कूलो के 723 छात्राओं को सायकल वितरण

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में शिक्षा सत्र 2022-23 में 27 हाईस्कूलो के कुल 723 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया जा रहा है। आज तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित कन्या हाईस्कूल में 115 छात्राओं को आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने अपने हाथो से सायकल वितरण किया इस दौरान शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन, वरिष्ठ कांगे्रस नेता रामसिंह नागेश, गेन्दू यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान छात्राओं को सायकल वितरण किया गया निःशुल्क सायकल मिलने से छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य सीमा ठाकुर, कंचनबाला रामटेके, अनिश फातिमा, दिप्ती गंजीर, शेख ईमामुद्दीन सहित स्थानीय नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा राज्य सरकार के महत्वकांक्षी सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई है और इससे शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यनरत छात्राओं को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होने आगे कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सरकार के योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को पहुंच रहा है