Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम-अड़गड़ी में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस में पहुंचे सैंकड़ों लोग

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • शिक्षा किसी भी समाज के विकास के लिए बहुत जरूरी : संजय नेताम

मैनपुर। सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वावधान में विश्व आदिवासी अधिकार दिवस का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत अड़गड़ी में किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,सामाजिक पदाधिकारी व आमजन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्षता ग्राम पुजारी हलालु राम मरकाम,विशिष्ट अतिथि कृष्णा नेताम सरपँच अड़गड़ी, सुनील मरकाम सरपंच गोना, अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा, कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी,रमुला बाई मरकाम सरपंच शोभा, मोतीराम नेताम,पुनीत ध्रुव शामिल हुए। उक्त आदिवासी अधिकार दिवस समारोह के आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला और आदिवासी संस्कृति की भरपूर झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की तथा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लग गई जिसका अतिथियों व लोगों ने आनंद लिया। मांदर और नगाड़ों की थाप पर आदिवासी परंपरा और वेशभूषा से लबरेज कलाकार थिरकते नजर आए व युवक-युवती पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में अत्यंत ही आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से आदिवासी संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया। यहां पर विभिन्न आदिवासी समुदाय के संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम* ने सभी क्षेत्रवासियों को आदिवासी अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असंगठित समाज का कभी विकास नहीं हो सकता। बिखरे समुदाय को एकजुट होना होगा तभी समाज का विकास हो सकता है। आज का दिन हमारे आदिवासी समुदाय को प्रदत्त अधिकारों को जानने का और सजग रहने की प्रेरणा देने का दिन है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।