Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुरकला पुल निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में किया चक्काजाम

शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। मैनपुरकला पुल निर्माण की मांग को लेकर आज शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में चक्काजाम कर दिए ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करने से तत्काल एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा ,एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता, तहसीलदार मैनपुर वसीम सिद्दीकी, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, लोक निर्माण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे में ही चक्काजाम स्थगित कर दिए साथ ही 15 दिनों के भीतर पुल निर्माण कार्य पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा पुनः आंदोलन करने की बात कही गई हैं इस दौरान नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। भारी पुलिस बल शांति व्यवस्था के लिए तैनात किए गए थे।