भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर कार्रवाई नहीं करने से भड़़के सैकड़ों ग्रामीणाें ने पिछले 6 घंटे से नेशनल हाईवे में कर दिऐ हैं चक्काजाम
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी व भाजपा के नेता
- चक्काजाम के चलते सैकड़ाें वाहनों की काफिला 06 किमी तक लगी है लाईन
- जिले के अफसर ग्रामीणों को मनाने पहुंचे पर ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े हैं
- कांडेकेला सरपंच सचिव पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130 जाम ,बड़ी संख्या में सड़क की लड़ाई लड़ने सड़क पर बैठे ग्रामीण
मैनपुर -गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कांडेकेला के सैकड़ों ग्रामीण आज शनिवार को सरपंच नन्दकिशोर कोमर्रा, तत्कालिन सचिव दुरुप सिंग सोनवानी एवं रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सुबह 06 बजे से नेशनल हाईवे देवभोग रायपुर 130 सी में सड़क के उपर बैठ कर चक्काजाम कर दिऐ हैं। साथ ही सरपंच सचिव रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त कर शासकीय राशियों के गबन करने की मामले को लेकर सरपंच सचिव रोजगार सहायक के ऊपर एफआईआर के मांग को लेकर चक्काजाम कर दिऐ है ग्रामीणाें के इस मांग के समर्थन में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ माखन योगी राज, भाजपा मंडल गोहरापदर अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी व भाजपा नेता, कार्यकर्ता ,क्षेत्र के वरिष्ठ जन एवं सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीण शमिल हैं। शामिल हैं वहीं लगातार ग्रामीणों को मनाने जिले के अफसर पहुंच रहे हैं पर ग्रामीण अपने मांगों पर अडे हुऐ हैं।
ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बगैर पंचायत प्रस्ताव के फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासन के लगभग 40 लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुऐ सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, तत्कालिन सचिव दुरूप सिंह सोनवानी और रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर पिछले दो माह से ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने मोर्चा खोल दिया है।
जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, उपसरपंच जमुना सिन्हा,पंच रवीन बाई,भूमिसुता जगत,रुपाबाई,भूरता साहु,मोतिराम जगत,प्यारेलाल पटेल,निलाबंर,देवशरण सहित ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने बताया अब तक जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है ग्रामीणाें को गुमराह किया जा रहा है। भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव को जनपद के संबंधित अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने के वजय सरपंच सचिव को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है मजबूरन हम ग्राम पंचायतवासीयो द्वारा चक्काजाम कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर मूलभूत,14वित्त,13 वित्त, पेंशन राशि, निर्माण कार्यों सहित शासन से मिलने वाले विभिन्न शासकीय राशियों में 40 लाख रूपये की भ्रष्टाचार के आरोप लगाऐ हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीण गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय में भी ज्ञापन सौंप चुके हैं और तो और जनपद पंचायत मैनपुर का भी घेराव कर चुके हैं।