शौचालय निर्माण के दो वर्ष बाद भी नहीं मिला राशि, सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा जनपद
मूलभूत व 14 वे वित्त के राशि में भी लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत गोना के सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद पंचायत कार्यलय मैनपुर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत घर घर निर्माण किए गए शौचालय निर्माण की राशि दिलाने एक ज्ञापन मुख्य कायर्पालन अधिकारी को सौंपा। साथ ही शौचालय निर्माण व मूलभूत 13 वे वित्त 14 वे वित्त की शासकीय राशि में भारी अंनिमित्ताए बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया और मामले पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण जनपद में डटे रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग धुव द्वारा दो दिनों के भीतर ग्राम गोना पहुंच मामले की जांच करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने वापस अपने गांव लौटे। ग्राम गोना के ग्रामीणो ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोना के ग्रामीणों ने अपने अपने घरो मे शौचालय निर्माण करवाया है और अब शौचालय निर्माण का पैसा पंचायत को मिल चुका है, लेकिन जब ग्रामीण सरपंच और सचिव के पास शौचालय निर्माण का राशि मागने के लिए जाते हैं तो उन्हे घुमाया जा रहा है।
ग्रामीण लगातार अपने शौचालय निर्माण के राशि के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हे भुगतान नहीं किया जा रहा है। मजबूरन सैकड़ों ग्रामीण 30 किलोमीटर मैनपुर पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग किए है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से 14 वे वित्त 13 वे वित्त मूलभूत राशि की जानकारी नहीं बताई जा रही है। कई बार ग्राम सभा में ग्रामीणो द्वारा जानकारी मागा गया लेकिन कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मामले को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर को ज्ञापन सौंपकर शौचालय राशि का भुगतान कराने व शासकीय राशियों का ग्रामीणों को हिसाब बताने की मांग किया है जिस पर मुख्यकायर्पालन अधिकारी ने दो दिनों के भीतर गोना पहुचकर स्वयं मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर नकुल सिंह नागेश, सुन्दरलाल मरकाम, सुनिल मरकाम, मनका राम नेताम, धमेन्द्र नेताम, हिरालाल मरकाम, भागवत सिंह, गोपाल सिंग नेताम, वियज कुमार ठाकुर, कन्हैया नेताम जागेश सिह, रविनाथ, डिकेश नेताम, सरजुराम मरकाम, अमरसिहं , सुरेश नेताम, राकेश सिह, धनेश कुमार, मधुराम , सजींव कुमार, उदलसिंग, बिसनाथ, लक्ष्मण सिंह, संत कुमार, रामचन्द्र, सुरेश नाथ, गौतम सिंह, गोरसा राम, सखाराम नेताम, साधुराम , गंगाराम नेताम, रमेश कुमार , कुशल मरकाम, सोमारू सिंह, गौरी शंकर, महोदव , कंवरी बाई, पन्नालाल, फरस राम, शिव कुमार, मन्शाराम, साधुराम , मदनलाल ,गैन्दलाल, महन सिंग, बहादुर, गन्शुराम, पुरेन्द्र, विरेन्द्र सिहं अमृत लाल, राजूराम , तिलक सिंह दिलीप सिह,गुलाब सिंग सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत गोना के ग्रामीण उपस्थित थे।