Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल विधानसभा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूंगी- विधायक साहू

I will always be dedicated to the development of Kasdol Assembly - MLA Ms. Shakuntala Sahu.

कसडोल विधानसभा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूंगी–विधायक सुश्री शकुंतला साहू

बलौदाबाजार

कसडोल विधानसभा की जुझारू लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने मंगलवार 23 जून को कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 94 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की शिल्प (भूमिपूजन) कर विकास कार्यों की ग्रामीणों को सौगात देकर विकास के क्षेत्र में फिर सार्थक पहल का परिचय दिये हैं।कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत ओड़ान में समर्थन मूल्य धान ख़रीदी धान रख रखाव के लिए 6 नाग चबूतरों निर्माण के लिए 11 लाख 29 हजार रुपये ,ग्राम पंचायत बिटकुली में 68 लाख रुपये की हाई स्कूल भवन एवं नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, ग्राम पंचायत ब धनगांव में ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए 14 लाख 42 हज़ार रुपये लागत की निर्माण कार्यों की भूमिपूजन कर ग्रामीणों को विकास कार्यों का उपलब्धि प्रदान किये ।

भूमिपूजन पश्चात विधायक ने ग्रामीणों एवं मीडिया को बताया कि वह कसडोल विधानसभा की विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। जनता की हर तरह की समस्याओं के निराकरण के लिए हर समय हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास करते रहेंगे।उक्त बातें के अलावा विधायक ने महामारी से सुरक्षा एवं सावधानी बरतने के बारे में आवश्यक जानकारी भी प्रदान करते हुए मास्क पहनने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का मार्गदर्शन देते हुए जागरूक बनने की अपील भी किये गए । भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर लवन ब्लाक कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ,मीडिया प्रभारी बनवारी बार्वे ,माधाव प्रसाद साहू ,खिलावन साहू ,रूपचंद मनहरे ,अश्विन महिलांग ,परस साहू ,ग्राम ओड़ान सरपंच श्रीमति राज कुमारी कमल ,उपसरपंच टिकेश्वर वर्मा ,छेदी वर्मा ,भोज राम साहू ,ललिता साहू ,सौरिन वर्मा ,मोहित फेकर ,सांता ध्रुव ,रेणुका वर्मा ,शशि वर्मा ,गनेसिया बंजारे ,सुनीता फेकर ,शकुन कन्नौजे ,शोहन कन्नौजे ,तोमन चंद्राकर ,बिटकुली सरपंच संतोषी संदीप मनहरे ,राम सेन ,छेदी लाल ,धनेश मरकाम ,मानसिंग ,दरस बाई ,इतवारा बाई ,संतोष साहू ,ईश्वरी ध्रुव , ग्राम पंचायत धनगांव सरपंच तुलसी मनहरे ,सुहागा बाई नेताम ,रेखा यादव ,हलेश्वरी ध्रुव ,गीताराम ध्रुव ,सुनीता चेलक ,हेम बाई ,विजय घृतलहरे ,इंद्रा मनहरे ,गणेश्वर चौधरी ,दिलीप घृतलहरे ,सचिव दलेश्वर कन्नौजे एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *