Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोगों की समस्या का निवारण के लिए मैं सदैव खड़ा मिलूंगा : सुरेश

I will always stand to resolve people's problems: Suresh

इलाके में सांसद का नुआँखाई भेंटघाट कार्यक्रम
ब्रजराजनगर। पश्चिम ओड़िशा की सर्वपुरातन मंदिरों में से एक ब्रजराजनगर की कुलदेवी माँ रामचंडी मंदिर में बरगढ़ लोकसभा के सांसद सुरेश पूजारी ने नुआँखाई भेंटघाट की। इस अवसर पर करीब तीन सौ से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुरेश पूजारी के साथ सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे जो कि झारसुगुड़ा जिला की सदस्यता प्रभारी भी हैं एवं ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक तथा झारसुगुड़ा जिला भाजपा अध्यक्षा राधारानी पंडा भी मौजूद थी। श्री पूजारी ने उपस्थित लोगों को नुआँखाई की बधाई दी एवं प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों को अपने हाथों से भोग बांटा।

I will always stand to resolve people's problems: Suresh

श्री पूजारी ने कहा कि मैं ब्रजराजनगर की जनता के लिए तथा लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तैयार हूं। जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं होता, मगर कुछ काम वक्त के साथ पूरे होते हैं। इसलिए आप लोग जो भी काम मुझे कहेंगे समय के अनुसार वह पूरी की जाएगी। श्री पूजारी ने उपस्थित लोगों को अपने चाइना दौरा के बारे में भी कुछ घटनाएं एवं कुछ जानकारी साझा की। श्री पूजारी ने कहा कि सिर्फ सरकार ही सबकुछ नहीं बदल सकती, लोगों को खुद भी बदलना पडेगा। तभी जाकर यह देश बदलेगा एवं हम तरक्की करेंगे। इस नुआँखाई भेंटघाट में ब्रजराजनगर तथा झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा कर्मियों ने हिस्सा लेने के साथ साथ नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस तथा बीजद के भी कई कार्यकर्त्ता एवं नेता मौजूद थे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यत: तपन स्वार्इं, अशोक प्रधान, सुव्रत दास, जितेन्द्र पटनायक, अमरेन्द्र राय, कवि स्वार्इं, सुजीत सिंह, नवीन सिंह, रामानंद यादव, राधाकांत पति, रघुनंदन पंडा के साथ भाजपा के कई कार्यकर्त्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *